IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Haryana: श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत

10:33 AM May 18, 2024 IST
Advertisement

Haryana: हरियाणा के नूंह से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बता दें नूंह जिले के गांव धुलावट के पास चलती बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में आठ लोग जिंदा जल गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया। बस में सवार करीब साठ लोगों में बीस से अधिक लोग बुरी तरह से झुलसे हैं। जिसमें कई बच्चे और महिलाएं भी हैं। हादसा रात करीब पौने दो बजे हुआ।

Highlights

चलती बस में लगी आग

नूंह में शनिवार सुबह जिस बस में वे यात्रा कर रहे थे उसमें आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल हो गए, पुलिस ने कहा। घटना के बाद घायलों को नूंह मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है और करीब दो दर्जन लोगों के घायल होने की बात कही है। घटना के वक्त बस में 64 यात्री सवार बताये जा रहे हैं।

वृन्दावन से लौट रहे श्रद्धालू

घायलों में से एक मीना रानी ने कहा, "हम वृन्दावन से लौट रहे थे। हमें नहीं पता कि आग कैसे लगी। कुछ मोटरसाइकिल वालों ने हमें सतर्क किया और बस की खिड़कियां तोड़कर हमें बचाया, जबकि हमारा ड्राइवर मौके से भाग गया।" हमें बचाने वाले अंदर ही मर गए और हमारे 10 लोग बस में थे।''

इस बीच, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दुर्घटना में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 9 अमरोहा पर एक बस खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना डिडौली थाना क्षेत्र की है और घायलों को मुरादाबाद के पाकबड़ा स्थित टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article