Haryana News : दिल्ली की जनता प्यासी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी हिमाचल से नहीं छोड़ा गया पानी
Haryana News : दिल्ली में हो रही पानी की कमी से लोग परेशान हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश ने 137 क्यूसिक पानी अभी तक नहीं छोड़ा है। बता दें कि हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने हिमाचल प्रदेश से मिलने वाले पानी में हो रही देरी पर वहां के मुख्य सचिव से बात की है। उन्होंने कहा कि जब वे दिल्ली के लिए पानी छोड़ें तो हरियाणा को अवगत करा दें। ये पानी हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंचाने के लिए निर्देशित हैं।
Highlight :
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अनसुना किया हिमाचल
- हिमाचल ने अभी तक नहीं छोड़ा 137 क्यूसिक पानी
- पानी हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंचाने के लिए निर्देशित
हिमाचल ने अभी तक नहीं छोड़ा पानी
सुप्रीम कोर्ट ने तीन दिन पहले हिमाचल प्रदेश को 137 क्यूसिक अतिरिक्त पानी छोड़ने के निर्देश दिए थे। ये पानी हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंचाने के निर्देशित है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश ने 137 क्यूसिक पानी अभी तक नहीं छोड़ा है। इसको लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव से बात की है। उन्होंने कहा कि जब वे दिल्ली के लिए पानी छोड़ें तो हरियाणा को अवगत करा दें। जिससे विभिन्न स्थानों पर टीम यह जांच कर सके कि पानी पूरा छोड़ा गया है या नहीं।
पानी को हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंचाने के निर्देश
बता दें कि अभी तक हिमाचल प्रदेश ने 137 क्यूसिक पानी भेजना आरंभ नहीं किया है। सुप्रीम कोर्ट ने तीन दिन पहले हिमाचल प्रदेश को पूर्व में छोड़े जा रहे पानी से अतिरिक्त 137 क्यूसिक पानी हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंचाने के निर्देश दिए थे। हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने हिमाचल प्रदेश से मिलने वाले पानी में हो रही देरी पर वहां के मुख्य सचिव से बात की और कहा कि जब वे दिल्ली के लिए पानी छोड़ें तो हरियाणा को अवगत करा दें, जिससे विभिन्न स्थानों पर टीम यह जांच कर सके कि पानी पूरा छोड़ा गया है या नहीं। टीवीएसएन प्रसाद ने कहा है कि हम दिल्ली को पानी सुरक्षित तरीके से पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
प्रमुख गेज सेंटरों पर अधिकारी तैनात
सभी प्रमुख गेज सेंटरों पर अपने अधिकारी तैनात कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश की ओर से जितना पानी उपलब्ध कराया जाएगा, वह नाप में आ जाएगा और पश्चिमी यमुना नहर के माध्यम से वजीराबाद चैनल के जरिये दिल्ली को पानी पहुंचा देंगे। प्रसाद ने कहा कि हिमाचल के मुख्य सचिव से शनिवार को बात हुई थी। तब तक ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं थी कि पानी छोड़ दिया गया है। बता दें कि सीएम ने कहा कि दिल्ली व पंजाब दोनों जगह आम आदमी पार्टी की सरकार है। ये दोनों सरकारें मिलकर हरियाणा को एसवाईएल का पानी दे दें तो उससे न केवल हरियाणा की प्यास बुझेगी, बल्कि दिल्ली को भी अतिरिक्त पानी दे सकेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।