Haryana में बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल
पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हरियाणा (Haryana) में बढ़ती ठंड के चलते राज्य सरकार ने कक्षा 1 से लेकर 5 तक के लिए सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। नोटिस के मुताबिक, 27 जनवरी तक राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। भीषण सर्दी में सभी बच्चे स्वस्थ रहें इसलिए यह फैसला लिया गया है। जिले में लगातार सर्दी बढ़ने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
- ठंड के कारण बंद हुए हरियाणा में स्कूल
- 27 जनवरी तक राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे
- लगातार सर्दी बढ़ने के कारण लोगों को हो रही परेशानी
सरकार ने छुट्टियां बढ़ाने का एलान कर दिया
आपको बता दें हरियाणा में मंगलवार को 22 दिन के अवकाश के बाद स्कूल खुले थे। लेकिन ठंड के प्रकोप के चलते सरकार ने छुट्टियां बढ़ाने का एलान कर दिया।मंगलवार से सरकारी स्कूलों के खुलने का समय सुबह 9:30 बजे था। प्रदेश के कई प्राइवेट स्कूल सुबह 10 बजे खुले। शीतकालीन अवकाश से पहले स्कूलों के खुलने का समय सुबह 9:00 बजे था।
सर्दी के कारण अब स्कूल 29 जनवरी को खुलेंगे
शिक्षा विभाग ने 1 से 15 जनवरी तक शीतलकालीन अवकाश घोषित किया था। घने कोहरे व शीतलहर के बीच गिरते न्यूनतम तापमान को देखते हुए पहली से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाकर 20 जनवरी तक कर दी थी। 21 जनवरी को रविवार व 22 जनवरी को अयोध्या के श्रीराम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अवकाश घोषित किया गया था। मंगलवार को स्कूल खुले लेकिन सर्दी के कारण अब स्कूल 29 जनवरी को खुलेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।