Haryana: सोनीपत में Car में आग लगने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
Haryana के सोनीपत जिले में एक कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार (6 दिसंबर) को इस हादसे के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना गांव कथूरा के जलघर के पास की है और मृतक की पहचान गांव कहैल्पा निवासी बलबीर के रूप में हुई है।
Highlights Points
- हरियाणा के सोनीपत में कार में लगी आग
- हादसे में एक व्यक्ति की जलकर दर्दनाक मौत
- समाजसेवी था मृतक व्यक्ति
पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग नौ बजकर 45 मिनट पर ग्रामीणों ने एक जली हुई ‘वैगनआर’ कार में मानव कंकाल मिलने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बरोदा थाना के प्रभारी रमेश चंद्र ने कहा कि बलबीर मंगलवार देर शाम अपनी गाड़ी से घर से निकला था और रात को घर वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसकी कार आग जली हुई हालात में गांव कथूरा के जलघर के पास मिली, जिसमें मानव कंकाल मिला। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति का अवशेष जलकर आगे वाली सीट के बीच में था।
उन्होंने बताया कि मामले में हर पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बलबीर समाजसेवी था और रोहतक में अस्पताल के सामने ‘रोटी बैंक’ का संचालन करता था।
13 साल से बुजुर्ग लड़ रहा था जिंदा होने की लड़ाई, मंत्री ने बुलाकर कहा, ‘मुबारक हो आप जिंदा है’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।