Nuh Violence : हिंसा में पुलिस ले रही सख्त एक्शन, गांवों में जमकर हो रही छापेमारी
11:48 AM Aug 20, 2023 IST
Advertisement
हरियाणा में हुए दंगे अभी तक शांत नहीं हुए है जहां एक तरह हिन्दू समुदाय दोबारा यात्रा निकलना चाहता है वहीं दूसरी तरफ सरकार और प्रशासन भी सख्त एक्शन ले रही है। इतना ही नहीं बता दें कि शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ में इन लोगों के नाम सामने आए थे।
दोनों समुदाय के बीच बैठक का किया गया आयोजन
जानकारी के आधार पर नगीना खंड के नाईनगला गांव में हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अमन चैन और शांति की अपील की गई। बैठक के दौरान गांव की सरपंच आरिशा तफज्जुल ने कहा कि जिले में हुई हिंसा ने दोनों समुदाय के बीच खटास पहुंचाने का काम किया है।ऐसे उपद्रवियों को प्रशासन किसी भी हालत में माफ नहीं करेगा। यहां के सभी लोग अमन-चैन के साथ रहते हैं। यह भाईचारा सदियों पुराना है, इसलिए इसको हम किसी भी हालत में खराब नहीं होने देंगे। समाजसेवी तफज्जुल हुसैन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अमन चैन के साथ हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग रहते हैं। शादी व सभी कार्यक्रमों में मिलजुल कर काम करते हैं। हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसक झड़प को लेकर पुलिस एक्शन में है। ताजा मामले में रविवार को एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीमों ने नूंह के कई गांवों में छापेमारी कर आठ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को इन लोगों पर नूंह हिंसा में शामिल होने का शक है।हिरासत में लिए गए लोगों को पुलिस लाइन लाकर पूछताछ की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर देर शाम तक इन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
Advertisement