पीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, ‘जहां कांग्रेस सरकार वहीं कुशासन’
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा के रेवाड़ी में विभिन्न विकास परियोनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर पीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि 2013 में जब मुझे भाजपा ने पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था, तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था। इसके बाद रेवाड़ी ने मुझे 272 पार का आशीर्वाद दिया था। आपका वो आशीर्वाद सिद्धि बन गया। अब कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं फिर एक बार रेवाड़ी में आया हूं, तो अबकी बार NDA सरकार 400 पार।
Highlights:
- पीएम मोदी का कांग्रेस प्रहार
- ‘जहां कांग्रेस सरकार वहीं कुशासन’
- हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी- पीएम मोदी
कांग्रेस पर पीएम मोदी ने जमकर साधा निशाना
जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है। आग उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी अब जय सिया राम करने लगे हैं।
हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है। हरियाणा विकसित तभी हो सकता है जब यहां आधुनिक सड़कें बनेंगी। जब यहां रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा। हरियाणा विकसित तब होगा जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।