For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rahul Gandhi सुबह-सुबह पहुंचे करनाल, अमेरिका में घायल हुए युवक के परिवार से की मुलाकात

10:03 AM Sep 20, 2024 IST
rahul gandhi सुबह सुबह पहुंचे करनाल  अमेरिका में घायल हुए युवक के परिवार से की मुलाकात

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी शुक्रवार सुबह हरियाणा के करनाल जिले स्थित घोघड़ीपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने अमेरिका में घायल हुए युवक के परिजनों से मुलाकात की।

Highlights

  • Rahul Gandhi सुबह-सुबह पहुंचे करनाल
  • अमेरिका में घायल हुए युवक के परिवार से की मुलाकात
  • अमेरिका में हुआ सड़क हादसे का शिकार

अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी उस लड़के से की थी मुलाकात

दरअसल, घोघड़ीपुर गांव का रहने वाला अमित अमेरिका में रहता है और वहां हुए एक हादसे में वो घायल हो गया था। अपने अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी उस लड़के से मुलाकात भी की थी। उसके बाद आज राहुल गांधी अमित के परिवार से मुलाकात करने उनके गांव पंहुचे। फिलहाल अमित हादसे के बाद अमेरिका के अस्पताल में भर्ती है।

अमेरिका में ट्रक ड्राइव सड़क हादसे का शिकार

मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने परिवार वालों को ढांढस बंधाया। दरअसल जब राहुल गांधी ने अमित से अमेरिका में मुलाकात की थी तो वादा किया था कि वो उनके घर वालों से जरूर मिलेंगे। इसी सिलसिले में राहुल गांधी ने अमित की मां बीरमती और पिता बीर सिंह से मुलाकात की है। अमित अमेरिका में ट्रक ड्राइवर है और वो सड़क हादसे का शिकार हुआ था।

Modi surname case | Jharkhand High Court grants relief to Rahul Gandhi ...

राहुल गांधी के अचानक दौरे से पुलिस प्रशासन में खलबली

इस दौरान राहुल गांधी ने अमित से वीडियो कॉलिंग पर बात भी की और उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जाना। साथ ही अमित के परिवार के साथ राहुल गांधी ने एक घंटे से ज्यादा का वक्त गुजारा। दिलचस्प बात यह है कि अमित के परिवार ने राहुल गांधी को देसी घी और चूरमा पैक करके दिया। राहुल गांधी के अचानक दौरे से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। वहीं कांग्रेस के स्थानीय नेता राहुल गांधी के दौरे के लेकर बेखबर थे। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने पंहुचे लेकिन तब तक राहुल गांधी का काफिला निकल चुका था।

Delhi Police wait 3 hours to give notice Rahul Gandhi matter related to ...

घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपये देने का ऐलान किया

दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का चुनावी अभियान बड़े पैमाने पर जारी है। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में सात वादे किए हैं। कांग्रेस का सबसे बड़ा चुनावी वादा प्रदेश प्रदेश की आधी आबादी यानि महिलाओं को लेकर है। पार्टी ने 18 से 60 साल की उम्र की महिलाओं को प्रत्येक महीने 2,000 रुपये और घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपये देने का ऐलान किया है। वहीं वृद्धों, दिव्यांग जनों और विधवाओं को प्रति महीने 6,000 रुपए पेंशन देने का भी वादा किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×