Road Accident: कार ने स्कूटी और साइकिल को मारी टक्कर, हादसे में 4 की मौत
Road Accident: हरियाणा के सोनीपत जिले एक बड़ा हादसा सामने आया है। हादसे में कार सवार तीन युवक भी घायल हुए हैं। सोनीपत के मामा भांजा चौक पर यह हादसा हुआ है। घायलों को इलाज के लिए रोहतक PGI रेफर किया गया है।
Highlights
- कार ने स्कूटी और साइकिल को मारी टक्कर
- इस हादसे में 4 की मौके पर मौत और 4 घायल
- नेपाल के रहने वाले थे मृतक
हादसे में 4 की मौत
हरियाणा के सोनीपत जिले एक बड़ा हादसा सामने आया है। बीती रात करीब साढ़े 12 बजे तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एस ईको स्पोर्ट्स गाड़ी के चालक ने साइकिल व स्कूटी पर जा रहे पांच युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल व स्कूटी सवार चार लोगो की मौत हो गई। स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति समेत कार चालक व उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें PGI रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
देर रात काम से लौट रहे थे मासूम
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि साइकिल और स्कूटी पर सवार लोग नेपाल के निवासी थे। वे सोनीपत में रहकर वेटर का काम करते थे। पांचों देर रात करीब 12 बजे कार्यक्रम में काम करने के बाद साइकिल व स्कूटी पर सवार होकर सोनीपत स्थित किराये के कमरे के लिए निकले थे। जब वह मामा भांजा चौक पर पहुंचे तो इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ईको स्पोर्ट्स गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद गाड़ी चालक उन्हें कुचलते हुए आगे दीवार से जा टकराया। हादसे में साइकिल व स्कूटी सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अपनी साइकिल पर उनसे आगे चल रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसे में गाड़ी सवार जटवाड़ा निवासी रितिक, जैनपुर निवासी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और अस्पताल से चिकित्सक की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CCTV में कैद हुआ हादसा
देर रात हुआ हादसा सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है। इसमें गाड़ी सवार अचानक आकर पीछे से टक्कर मारता है। साइकिल व स्कूटी सवार दूर तक उछलते दिखाई दे रहे हैं। टक्कर मारने के बाद गाड़ी दुकान के बाहर दीवार से टकरा जाती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।