Rohtak: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह आज, CM खट्टर मुख्यातिथि के रूप में होंगे शामिल
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर 23 जनवरी कोविशेष समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्यअतिथि के रूप में शामिल होंगे। बता दें शुक्रवार को डीसी अजय कुमारने पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग एवं अन्य संबंधितअधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल राजकीय महिलास्नातकोत्तर महाविद्यालय में तैयारियों का जायजा लिया।आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर रोहतक में राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रांगण में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह आज
- CM खट्टर नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
- एसपी-एएसपी ने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया
CM गुफा वाला मंदिर में पहुंचकर टेकेंगे माथा
आपको बता दें मुख्यमंत्री सर्वप्रथम स्थानीय मॉडल टाउन स्थित गुफा वाला मंदिर में पहुंचकर माथा टेकेंगे। इसके बाद सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के प्रांगण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे
झज्जर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन एवं रोहतक की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण ने राजकीय महिला महाविद्यालय में समारोह के लिए की जा रही तैयारियों का मौके पर निरीक्षण किया और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुंडू सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।