Haryana: लोगों ने बेटी की कमाई खाना का दिया ताना, पिता ने टेनिस खिलाड़ी बेटी पर दागी गोली
Haryana से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां सिर्फ 25 वर्ष की उम्र में टेनिस में नाम कमाने वाली राधिका को उनके पिता ने ही मौत के घाट उतार दिया है। बता दें कि पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाई। बता दें कि PRO संदीप कुमार ने बताया कि मृतक लड़की का नाम राधिका है और वह 25 साल की है। राधिका टेनिस खिलाड़ी थी और टेनिस अकादमी भी चलाती थी। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पिता दीपक ने अपना आरोप मान लिया है।
पिता ने कबूला जुर्म
अपनी बेटी की हत्या के बाद पिता दीपक को गिरफ्तार कर लिया है इस दौरान दीपक ने अपना जुर्म कबूल लिया है और बताया कि गांव के लोग ताना देते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई खा रहा है। इसी ताने के कारण पिता दीपक ने अपनी होनहार बेटी पर तीन गोली चला दी। बताया जा रहा है कि राधिका रसोई में खाना बना रही थी तभी पिता ने पीठ पर तीन गोली दाग दी जिससे राधिका की मौत हो गई।
रिवॉल्वर की गई जब्त
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां राधिका का शव खून से लथपथ मिला। इस दौरान पुलिस की पूछताछ में दीपक ने अपना आरोप मान लिया है। पुलिस ने इस हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ हत्या सहित IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पिता ने उगला सच
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने कई सबूत जुटाए। राधिका को गोली मारने के समय घर में पिता दीपक औऱ उनकी मां मौजूद थी। पुलिस ने पिता दीपक से पूछताछ की तो पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई लेकिन बात पूरा सच उगल दिया और IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ALSO READ: पिता ने ही लेली बेटी की जान, जानें कौन हैं टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव?