Haryana: कांग्रेस की हार पर राघव चड्ढा का तंज, शायराना अंदाज में कही यह बात
Haryana: हरियाणा में बीजेपी की शानदार जीत और कांग्रेस को मिली हार के बाद सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने हरियाणा में कांग्रेस की हार पर तंज कसा है। उन्होंने इशारों में कहा कि AAP और कांग्रेस के गठबंधन में साथ ना चुनाव लड़ने की वजह से नुक़सान हुआ है।
Highlights
- हरियाणा चुनाव में BJP ने जीत की हैट्रिक लगाई
- कांग्रेस को तीसरी बार हरियाणा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा
- आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कांग्रेस पर कसा तंज
राघव चड्ढा ने एक्स पर लिखा
राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, हमारी आरज़ू की फिक्र करते तो कुछ और बात होती, हमारी हसरत का ख्याल रखते तो एक अलग शाम होती. आज वो भी पछता रहा होगा मेरा साथ छोड़कर, अगर साथ-साथ चलते तो कुछ और बात होती।
हमारी आरज़ू की फिक्र करते तो कुछ और बात होती,
हमारी हसरत का ख्याल रखते तो एक अलग शाम होतीआज वो भी पछता रहा होगा मेरा साथ छोड़कर,
अगर साथ-साथ चलते तो कुछ और बात होती— Raghav Chadha (@raghav_chadha) October 8, 2024
क्या बोले आप के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष
इससे पहले हरियाणा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता ने कहा, “अगर दोनों ही पार्टियों ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा होता, तो आज हम 70 से ज्यादा सीटों पर जीत का परचम लहरा चुके होते।” उन्होंने कहा, “जब राष्ट्रीय स्तर पर हमने (आम आदमी पार्टी) कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था, तो भारतीय जनता पार्टी को बैसाखियों पर ला दिया था। इसी तरह मुझे पूरा विश्वास है कि अगर हमने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन किया होता, तो हम निश्चित तौर पर 70 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रहते।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं