हरियाणा व्यापार मंडल ने किया काले कपड़ पहनकर कर नोटबंदी की बरसी मनाने का आह्वान
NULL
हरियाणा व्यापार मंडल ने आज देश के व्यापारियों एवं आमजन, महिलाओं तथा युवाओं से अनुरोध करते हुए ‘आठ नंवबर को काले कपड़ पहन कर और रात के समय आधा घंटा बिजली बंद कर नोटबंदी की पुण्यतिथि मनाने का आग्रह किया।’ व्यापार मंडल द्वारा एक हजार और पांच सौ के पुराने नोट का माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने का चित्र भी जारी किया गया है।
मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद बियाणी ने आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि नोटबंदी के कारण जिन सैंकड़ बेकसूर लोगों ने अपनी जानें गवाई उनकी आत्मिक शांति, और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के जटिल कानून एवं नोटबंदी के विरोध में आठ नवंबर को हर व्यक्ति काले रंग का कोई एक कपड़ पहन कर, शाम साढ़ सात बजे से आठ बजे तक व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों की बिजली बंद करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गलत फैसलों का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करे।