For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana: हादसे के बाद दो डंपरों में लगी आग; चालक की मौत

05:51 PM Dec 26, 2023 IST | Prakash Sha
haryana  हादसे के बाद दो डंपरों में लगी आग  चालक की मौत

Haryana के फरीदाबाद शहर के बाईपास सेक्टर-65 में मंगलवार सुबह दो डंपरों की टक्कर में आग लगने से एक ड्राइवर की मौत हो गई। डंपर एक सीएनजी पंप के पास थे।

Highlights:

  • मृतक का नाम रूपेश सिंह है जो राजस्थान में सीकर जिले के मोठूका गांव का निवासी है- पुलिस प्रवक्ता
  • सेक्टर 65 सीएनजी पंप के पास गड्ढे होने के कारण सिलेश सिंह ने ब्रेक लगा दिए
  • आग लगने की सूचना मिलने पर थाना आदर्श नगर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड बुलाया

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मृतक का नाम रूपेश सिंह है जो राजस्थान में सीकर जिले के मोठूका गांव का निवासी बताया गया है। उन्होंने बताया कि सीकर निवासी चालक सिलेश सिंह और रूपेश सिंह दोनों डंपरों में रोडी लेकर सेक्टर-73 आ रहे थे। आगे सिलेश सिंह अपने डंपर को चला रहा था और पीछे रूपेश सिंह का डंपर था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेक्टर 65 सीएनजी पंप के पास गड्ढे होने के कारण सिलेश सिंह ने ब्रेक लगा दिए। इससे रूपेश का डंपर आगे चल रहे डंपर से जा टकराया। प्रवक्ता ने बताया कि टक्कर लगने से रूपेश सिंह के डंपर के केबिन में और सिलेश सिंह के डंपर में पीछे से आग लग गई।

आग लगने की सूचना मिलने पर थाना आदर्श नगर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड बुलाया। जब तक फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक चालक रूपेश सिंह की जलने से मौत हो चुकी थी। हादसे में दूसरे डंपर के चालक सीलेश सिंह को मामूली चोट आयी है।थाना आदर्श नगर पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और सीकर में उसके परिजनों को सूचना भिजवा दी है। पोस्टमार्टम घर वालों के आने के बाद किया जाएगा।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prakash Sha

View all posts

Journalist

Advertisement
×