Haryana: गाय तस्करी के शक में दो युवकों को पीटकर नहर में फेंका, एक की मौत
हरियाणा में गाय तस्करी के आरोप में दो युवकों की पिटाई
पलवल, हरियाणा में गौरक्षकों ने गौतस्करी के शक में दो युवकों को पीटा और नहर में फेंक दिया। ड्राइवर बच गया लेकिन हेल्पर संदीप की मौत हो गई। पुलिस ने 11 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना की जांच चल रही है।
हरियाणा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पलवल जिले में कथित गौरक्षकों ने गौतस्करी के शक में दो युवकों की पिटाई की और फिर उन्हें नहर में फेंक दिया। इनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस मामले में 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से अब तक सिर्फ 5 को ही गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने 22 फरवरी को पलवल जिले में एक ट्रक को रोका था। उन्हें गौ तस्करी का शक था। यह ट्रक राजस्थान से मवेशियों को लेकर लखनऊ जा रहा था। लेकिन रात होने की वजह से ड्राइवर रास्ता भटक गया और हरियाणा के पलवल से गुजर रहा था। ऐसे में बाइक सवार आए और ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं, मारने के बाद उन्हें नहर में फेंक दिया।
मरा हुआ समझकर नहर में फेंक दिया
आरोपियों ने उन्हें नहर में इसलिए फेंक दिया क्योंकि उन्हें लगा कि ड्राइवर और हेल्पर मर चुके हैं। ट्रक ड्राइवर बालकिशन तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया। उसने आगे पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। लेकिन हेल्पर संदीप का शव पिछले रविवार को नहर से बरामद हुआ। पलवल के डीसीपी (क्राइम) मनोज वर्मा ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों की पहचान देवराज, निखिल, नरेश, पवन और पंकज के रूप में हुई है जो पलवल, गुरुग्राम और नूंह के रहने वाले हैं।
गंभीर चोटों के कारण संदीप की मौत
संदीप का पोस्टमार्टम किया गया है जिसमें पता चला है कि उसे काफी गंभीर चोटें आई थीं। ड्राइवर ने गाय को ले जाने से संबंधित दस्तावेज दिखाए हैं और इसकी जांच की जा रही है। वहीं, जब जानकारी सामने आई तो पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए इनाम की भी घोषणा की है। आपको बता दें हरियाणा में गौरक्षकों द्वारा किसी पर हमला करने की यह पहली घटना नहीं है। हरियाणा में इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही हैं।
दिल्ली उच्च न्यायालय का आदेश, JMI protest में छात्रों के निलंबन पर रोक