Wife से ज्यादा सुंदर है पाकिस्तानी Bowler Hasan Ali की भारतीय साली, यहां देखें तस्वीरें
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @kesarkhan ने शेयर किया है
हसन अली ने फैमिल के साथ बिताया खास पल
पाकिस्तान के तेज बॉलर हसन अली पाकिस्तान के ऐसे खिलाड़ी है। जो वर्ल्ड कप के बाद भारत में ही रुक गए थे उन्होंने टीम के साथ पाकिस्तान की यात्रा नहीं की। करीब 10 दिन से ज्यादा भारत में रहे इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी सामिया खान और फैमिली के साथ टाइम बताया। इसी बीच उनकी साली भी नजर आई।
Advertisement
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @kesarkhan ने शेयर किया है
आए दिन बहन संग फोटोज पोस्ट करती हैं केसर खान
केसर खान के इंस्टाग्राम पर लगभग 93 हजार फॉलोअर हैं। वह अक्सर अपनी बहन सामिया के साथ तस्वीर या वीडियो शेयर करती रहती हैं। केसर वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान भी नजर आई। उन्हें कई बार अपनी बहन के साथ मौज-मस्ती करते हुए देखा गया।
Advertisement
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @kesarkhan ने शेयर किया है
एक जैसी लगती हैं दोनों बहनें
सामिया और केसर की शक्ल काफी मिलती-जुलती है। कई बार लोग भी कंफ्यूज हो जाते हैं। हाल ही में उन्होंने सौम्या के साथ ट्रैवल करते हुए कई पोस्ट शेयर किया। जब हसन अली इंडिया आए। तो केसर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा कि भारत में आपका स्वागत है जीजू...
AdvertisementHasan Ali sister in law: हाल ही में सामिया की बहन केसर खान ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram

 Join Channel