जानिए पाक क्रिकेटर हसन अली की दुल्हन शामिया के बारे में...
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली भारतीय मूल की शामिया आरजू से अगले महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
07:33 AM Jul 31, 2019 IST | Desk Team
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली भारतीय मूल की शामिया आरजू से अगले महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। भारत के हरियाणा की रहने वाली हैं शामिया आरजू। बता दें कि शामिया एमिरेट्स एयरलाइंस में फ्लाइट इंजीनिययर के तौर पर काम करती हैं।
Advertisement
हरियाणा के मेवात जिले की शामिया आरजू रहने वाली हैं। शामिया ने एरोनॉटिकल में बीटेक की डिग्री मानव रचना यूनीवर्सिटी से ली हुई है। दुबई में दोनों का निगाह होगा।
शामिया के पिता लियाकत अली पंचायत ऑफीसर और पूर्व ब्लॉक डेवलपमेंट रह चुके हैं। हसन और शामिया की शादी के बारे में लियाकत ने ही मीडिया को बताया है। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने भारतीय मूूल की लड़कियों से शादी की हुई है।
हसन से पहले शोएब मलिक, जहीर अब्बास और मोहसिन खान ने शादी की हुई है। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने शादी की है। वहीं जहरी अब्बास ने रीता लूथरा से शादी की थी। पूर्व क्रिकेट मोहसिन खान ने बॉलीवुड की अभिनेत्री रीना रॉय से शादी की थी।
फिलहाल अच्छी फॉर्म में हसन अली नहीं चल रहे हैं। विश्व कप के दौरान वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वह चार मैचों में ही खेले थे और उसमें उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए थे। हसन अली ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच अगस्त 2016 में खेला था।
इसके अलावा हसन अली को 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में शानदान प्रदर्शन के लिए इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवार्ड मिला था। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने 9 टेस्ट, 53 वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं।
Advertisement