Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कम नहीं हो रहा हसीन जहां का गुस्सा, कहा समझौते का कोई सवाल ही नहीं

NULL

08:27 PM Mar 11, 2018 IST | Desk Team

NULL

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच पारिवारिक लड़ाई सार्वजनिक होने के बाद हर दिन इसमें नये मोड़ आ रहे हैं। हसीन ने फिर से क्रिकेटर पर नये आरोप लगाये और रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि शमी का फोन उनके हाथ नहीं लगा होता तो अब तक क्रिकेटर भाग गये होते और उन्हें तलाख भी दे दिया होता।

Advertisement

भारतीय टीम के तेत्र गेंदबाज के खिलाफ उनकी पत्नी ने कोलकाता पुलिस में घरेलू उत्पीड़न, बलात्कार, दहेज और विभिन्न महिलाओं के साथ संबंध रखने जैसे संगीन आरोप लगाते हुये एफआईआर दर्ज करायी है। भारतीय क्रिकेटर इन आरोपों के बाद छवि खराब होने के साथ साथ राष्ट्रीय टीम और आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपने करियर को लेकर संकट में घिर गये हैं।

जहां उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने बुधवार को जारी अपने केंद्रीय अनुबंध की सूची से बाहर रखा है वहीं आईपीएल की उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स भी उन्हें लीग में खेलाने पर पुन: विचार कर रही है।

हसीन ने कहा’ मैंने शमी को फोन मिलने के बाद काफी समझाने और गलती स्वीकारने के लिये कहा। मैं उन्हें काफी समय से समझा रही हूं। यदि मुझे शमी का फोन नहीं मिला होता तो वह अब तक उत्तर प्रदेश भाग गये होते और मुझे तलाख भी दे दिया होता।’ शमी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और कानूनी कार्रवाई झेल रहे तेत्र गेंदबाजों ने आरोपों से इंकार करते हुये कहा है कि उनकी पत्नी का किसी ने बरगला कर दिया है और यह उनके खिलाफ कोई साजिश है। हालांकि हसीन ने कहा कि शमी खुद को बचाने के लिये ऐसा कह रहे हैं।

हसीन ने शमी के आरोपों को लेकर कहा’वह खुद को बचाने के लिये बहाने बहा रहा है। मीडिया को मैंने बहुत सारे सबूत दे दिये हैं तो क्यों नहीं मीडिया ही इस मामले की तहकीकात कर लेता है। मैंने सोशल मीडिया पर सबकुछ कहा है, मैंने तो शमी से भी अपनी शादी बचाने के लिये काफी अपील की है। यदि वह दोबारा मेरे पास आने का फैसला करते हैं तो मैं इस बारे में फिर से विचार कर सकती हूं।’ 28 वर्षीय तेत्र गेंदबाज ने हालांकि इन आरोपों को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा है और मामले की जांच कराने की मांग की है।

उन्होंने कहा’ मेरे ऊपर हर दिन ही नये आरोप लगाये जा रहे हैं और मैं इनकी सफाई नहीं देना चाहता, मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि इन आरोपों की गहराई से जांच होनी चाहिये।’ शमी ने इस बीच अपने राष्ट्रीय टीम के साथ करियर को लेकर भी कहा कि उन्हें भारतीय बोर्ड पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा’ मुझे बीसीसीआई पर भरोसा है और जांच के बाद जो भी बोर्ड का फैसला होगा मैं उसे स्वीकार करूंगा। मुझे इसे लेकर कोई चिंता नहीं है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Advertisement
Next Article