Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ट्रचिंग ग्राउंड में कूड़ा डालने पर हंगामा

NULL

11:19 AM Apr 27, 2018 IST | Desk Team

NULL

हल्द्वानी : गौला बाईपास इंदिरा नगर के समीप स्थित ट्रचिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने की मांग को लेकर जन विकास समिति व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंडी समिति सभापति सुमित हृदयेश के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। साथ ही ट्रचिंग ग्राउंड में कूड़ा लेकर आ रहे वाहनों को बैरंग लौटा दिया। प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को बैरंग लौटाने के साथ ही चालकों को फूल मालाएं पहनाकर अपना विरोध जताया। साथ ही नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान मंडी समिति सभापति सुमित हृदयेश ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत स्वच्छता अभियान तो चला रहे हैं, लेकिन उनका यह अभियान सिर्फ एक दिखावा साबित हो रहा है।

उनका कहना था कि अगर स्वच्छ भारत की तस्वीर देखनी है तो भाजपा के लोगों को अवैध ट्रचिंग ग्राउंड में आकर देखनी चाहिए। लोग किस प्रकार अवैध ट्रचिंग ग्राउंड से उठने वाले धुएं व बदबू से परेशान हैं। जन विकास समिति के अध्यक्ष जाहिद अंसारी का कहना था कि यहां कूड़ा पड़ने से काफी बीमारियां फैल रही हैं। बनभूलपुरा व गौलापार के लोग बीमारियों से ग्रसित हैं। अगर शीघ्र ही इस अवैध ट्रचिंग ग्राउंड को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया गया तो जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

इस दौरान ट्रचिंग ग्राउंड पर धरना भी दिया गया। प्रदर्शन करने व धरना देने वालों में चंदन सिंह नेगी, अर्जुन सिंह, संध्या डालाकोटी, किरण डालाकोटी, गोविन्द बगड्वाल, योगेश शर्मा, राजू, मयंक भट्ट, तसलीम अंसारी, तौफीक अहमद, जाकिर हुसैन, सरताज आलम, मदन मोहन जोशी, नीरू रैक्वाल, सुरेश बर्गली, नरेश बिष्ट समेत कई लोग शामिल रहे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– संजय तलवाड़

Advertisement
Advertisement
Next Article