हाथरस मामला : भारतीय युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला, न्याय की मांग की
कांग्रेस की युवा इकाई ने हाथरस मामले की पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए शुक्रवार को यहां कैंडल मार्च निकाला। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव की ओर से जारी बयान के मुताबिक, संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अगुवाई में रायसीना रोड से जंतर-मंतर तक यह कैंडल मार्च निकाला गया।
11:07 PM Oct 02, 2020 IST | Shera Rajput
कांग्रेस की युवा इकाई ने हाथरस मामले की पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए शुक्रवार को यहां कैंडल मार्च निकाला।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव की ओर से जारी बयान के मुताबिक, संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अगुवाई में रायसीना रोड से जंतर-मंतर तक यह कैंडल मार्च निकाला गया।
श्रीनिवास ने कहा ‘‘सामूहिक दुष्कर्म की शिकार दलित बेटी को योगी आदित्यनाथ सरकार जीते जी सुरक्षा नहीं दे सकी। वहीं अब उसकी मौत के बाद परिजनों को प्रताड़ित करके अन्याय कर रही है। हम हर तरह के अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे और हाथरस की गुड़िया को न्याय मिलने तक चुप नहीं रहेंगे।’’
गौरतलब है कि 14 सितम्बर को हाथरस में चार युवकों ने 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था और मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई जिसके बाद बुधवार की रात को उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रात में अंतिम संस्कार करने के लिए बाध्य किया।
बहरहाल, स्थानीय पुलिस का कहना है कि ‘‘परिवार की इच्छा के मुताबिक’’ अंतिम संस्कार किया गया।
Advertisement
Advertisement

Join Channel