For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hathras Crime News: घर के बाहर चबूतरे पर भाभी-देवर का गुलुगुलु, पति ने गुस्से में कर दिया बड़ा कांड

05:52 PM Jul 04, 2025 IST | Shivangi Shandilya
hathras crime news  घर के बाहर चबूतरे पर भाभी देवर का गुलुगुलु  पति ने गुस्से में कर दिया बड़ा कांड

Hathras Crime News : यूपी के हाथरस से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां के नगला कली गांव में शादीशुदा महिला को किसी दूसरे मर्द से प्यार करने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी। शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ रह रही थी, जिसे महिला का पति बर्दाश्त नहीं कर सका और गुस्से में आकर उसने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

पति ने दोस्तों संग दिया अंजाम

इस घटना के दौरान महिला के प्रेमी करन ने उसके पति आदित्य के साथ आए उसके दोस्त पर हमला कर दिया, जिसमें उसका प्रेमी भी घायल हो गया। (Hathras Crime News) प्रेमी करन ने बताया कि परिवार में कई बार विवाद होने के बाद उसकी प्रेमिका गौरी ने अपने पति के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया था। इसको लेकर परिवार में कई बार विवाद भी हुआ, लेकिन परिवार ने इसे नजरअंदाज कर दिया था। तभी से वह मेरे पास रह रही थी।

क्या है पूरा मामला?

अलीगढ़ की 24 वर्षीय गौरी ने तीन साल पहले कासगंज के आदित्य संग लव मैरिज किया था। हालांकि, शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों में खटपट शुरू हो गई। (Hathras Crime News) इसी बीच गौरी को पति के फुफेरे भाई से प्यार हो जाता है। जिसकी खबर सुनते ही पति को गुस्सा आया और दोनों में खूब लड़ाई हुई। इसके बाद पत्नी अपने ससुराल छोड़कर प्रेमी करन के साथ उसके मौसी के घर सहपऊ के नगला कली पहुंच गई। तभी से दोनों वही रह रहे थे।

पति को कब आया गुस्सा?

जब इसकी खबर महिला के पति आदित्य को लगी तो वह गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ नगला कली पहुंच गया। जहां घर के बाहर चबूतरे पर दोनों प्रेमी गौरी और करन को बात करते हुए देखकर वह और आगबबूला हो गया। (Hathras Crime News) इस दौरान आदित्य और करण के बीच लड़ाई शुरू हो गई। बीच बचाव करने गौरी आई तो आदित्य ने उसपर चाकू से वार किया और उसकी हत्या कर दी। इस दौरान करन को ईंट से मारकर घायल कर दिया।

पुलिस का बयान

यह घटना विवाहित महिला के अपने पति के चचेरे भाई से प्रेम संबंध के विरोध में हुई। साजिश के तहत पति ने कासगंज से आए प्रेमी पर हमला कर दिया। उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। (Hathras Crime News) इस मारपीट में उसके एक दोस्त की भी मौत हो गई। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

 

read also : Muharram: सोमवार, 7 जुलाई को बंद रहेंगे Bank और School? जान लें ताजा अपडेट

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×