Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'तुरंत बच्चे पैदा करो', परिसीमन के हंगामे के बीच Tamil Nadu CM स्टालिन ने लोगों से की अपील

तमिलनाडु CM स्टालिन ने लोगों से बच्चे पैदा करने की अपील की

09:31 AM Mar 03, 2025 IST | Khushi Srivastava

तमिलनाडु CM स्टालिन ने लोगों से बच्चे पैदा करने की अपील की

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य के लोगों से खास अपील की है कि वे जल्द से जल्द बच्चे पैदा करें। सीएम ने कहा कि राज्य में सफलतापूर्वक जनसंख्या नियंत्रण करने का अब उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि अगर जनसंख्या के आधार पर संसदीय सीटों का परिसीमन होता है तो तमिलनाडु को इसका नुकसान होगा।  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने बयान में कहा कि ‘पहले हम कहते थे कि आप आराम से बच्चे पैदा करें, लेकिन अब स्थिति बदल गई है और अब हमें कहना चाहिए कि तुरंत बच्चे पैदा करें।’

घट सकती हैं लोकसभा सीटें

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जनसंख्या के आधार पर परिसीमन किया जाता है तो तमिलनाडु में लोकसभा सीटों की संख्या घट सकती है और संसद में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व कम हो सकता है। स्टालिन ने परिसीमन के मुद्दे पर 5 मार्च को सभी दलों की बैठक बुलाई है। सीएम ने सभी राजनीतिक दलों से अपने मतभेद भुलाकर बैठक में शामिल होने की अपील की और कहा कि परिसीमन का मुद्दा तमिलनाडु के लिए काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें शामिल हो।

Australia: BAPS मंदिर में उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स की महंत स्वामी से मुलाकात

कब होगा परिसीमन

आपको बता दें 2026 में देश में परिसीमन होगा। जनसंख्या के आधार पर लोकसभा से लेकर राज्यसभा और विधानसभा सीटों तक बहुत कुछ बदल जाएगा। ऐसे में  सीएम स्टालिन को लग रहा है कि कम जनसंख्या होने के कारण तमिलनाडु में सीटें कम हो जाएंगी, जबकि उत्तर के  राज्यों की सीटें बढ़ जाएंगी। इससे संसद में बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों का  प्रतिनिधित्व बढ़ जाएगा। हालांकि गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि तमिलनाडु की एक भी सीट कम नहीं होगी। 

भाजपा का आरोप: Kejriwal ने दिल्ली सरकार में नहीं छोड़ा कोई विभाग भ्रष्टाचार मुक्त

Advertisement
Advertisement
Next Article