
समय के साथ दुनिया आगे बढ़ रही है लोग साइंस का सहारा लेकर काफी आगे बढ़ रहे है आप जमाना वो आ चूका है जहां आदमी चाँद पर घूमने जा रहा है लेकिन अभी भी दुनिया मे ऐसे लोगो की कमी नहीं है जो जुगाड़ पर भरोसा रखते है और उनकी ये जुगाड़ की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल भी हो जाती है हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर लोग जुगाड़ हो तो ऐसा नहीं तो न हो |
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते है की एक शख्स ने लकड़ी का इस्तेमाल कर के एक गजब की गाड़ी बना दी है इस गाड़ी को देख के सभी लोगो के होश पास्ता हो गए है| लोगो को अपनी आँखों पर विश्वास करना काफी मुश्किल रहा है अभी तक आपने जितने भी जुगाड़ के वीडियो को देखा होगा उसमे ये सबसे अलग है वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कर आप समझ ही सकते है की किस तरह लकड़ी का इस्तेमाल कर के इस आदमी ने एक मस्त सी साइकल बना दी है|
लेकिन इस साइकल में आपको पीछे दो पहिए और आगे एक पहिए लगे हुए दिखेंगे इस गाड़ी को बनाने वाले बन्दे ने लकड़ियों का शानदार इस्तेमाल कर के मस्त वाली नई मॉडल की साइकल बना दी है अब ये साइकिल सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल हो रहा है यूजर्स इसकी हर तरफ जमकर तारीफ कर रहे हैं|
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 'nujmolhussein' नाम के अकाउंट से शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। जबकि, डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है| इस पुरे वीडियो को देखने के बाद कहा जा सकता ही की इस दुनिया में सब कुछ आसान है अगर करने की लय हो तो |