आमिर खान की बहन को आपने देखा ? फिल्मो के बाद अब छोटे पर्दे पर इस शो से करने वाली है एंट्री
बॉलीवुड के खान तिकड़ी के मिस्टर पेरफ़ेक्शनिंस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। आमिर खान एक सफल एक्टर है और उनकी फिल्मे हमेशा से ही दर्शको को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है।
12:47 PM May 29, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड के खान तिकड़ी के मिस्टर पेरफ़ेक्शनिंस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। आमिर खान एक सफल एक्टर है और उनकी फिल्मे हमेशा से ही दर्शको को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। आमिर खान के 1 भाई और दो बहने है।
Advertisement
फैसल खान कई फिल्मो में नज़र आये और उसके बाद वह बड़े परदे से गायब ही हो गए। बहुत कम लोग है जो उनकी बहनो को जानते है। उनकी बहने फरहत खान और निखत खान है। आमिर खान की बड़ी बहन निखत ने कई फिल्मो में काम किया है और अब एक बार फिर वह दर्शको को एंटरटेन करती नज़र आने वाली है। निखत इस बार छोटे परदे पारा पनि मौजूदगी दर्ज़ करने वाली है।
स्टार प्लस पर आने वाले इस नए शो में उल्का गुप्ता और प्रविष्ट मिश्रा लीड रोल में नज़र आने वाले है। इस शो में निखत खान और वेटरेन एक्टर राजेंद्र चावला अहम् भूमिका निभाते नज़र आने वाले है। यह शो 30 मई से स्टार प्लस और डिज्नी हॉटस्टार पर ऑन एयर होने वाला है।
टीवी में अपनी अदाकारी दिखने से पहले निखत कई फिल्मो में काम कर चुकी है। इन फिल्मो में से कुछ है ‘मिशन मंगल’ , ‘सांड की आँख’ और ‘तन्हाजी’। अब वह टीवी पर भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने के लिए बिलकुल तैयार है।
अपने टीवी के डेब्यू के बारे में बताते हुए निखत ने कहा ‘मैं अपने देश के लीडिंग चैनल स्टार प्लस के साथ छोटे पर्दे पर अपनी शुरुआत करने के लिए एक्ससिटेड हूं। दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने का यह एक अच्छा मौका और सम्मान है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा दर्शकों को मेरे किरदार के बारे में और पता चलेगा। कहानी के विकसित होने पर दर्शकों को मेरी भूमिका पसंद करने के लिए मैं उत्साहित हूं।”
वही दूसरी तरफ शो का एक प्रोमो शेयर करते हुए, स्टार प्लस के ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल ने लिखा, “अपने टेस्टी खाने से जीत लेते हैं सबका दिल और अपने दबंग और आज से कर देती है दुश्मन की चटनी .. ऐसी है हमारी बन्नी! आप भी मिलिए बन्नी से #BanniChowHomeDelivery में, शुरू हो रहा है सोमवार यानि 30 मई से रात 9 बजे, स्टारप्लस और डिज्नी हॉटस्टार पर @ulkagupta @pravisht_m।”
Advertisement