पटना के विभिन्न मुहल्लों में जाकर रिटेल लोन देने का काम करेगा एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक ग्राहक को एसएमएस के मार्फत दिया जा रहा है। इस अवसर पर मनीष कुमार, नरेन्द्र सिंह के अल ावे अन्य बैंककर्मी उपस्थित थे।
पटना : दीपावली एवं छठ पर बैंकिंग सुविधा के मद्देनजर एचडीएफसी बैंक लोन ऑन एक्सेप्ट टू डोर स्टेप भान का लांचिंग किया गया। बिहार-झारखंड के बैंक हेड संदीप एस. कुमार ने कहा कि ई-लोन भान प्रतिदिन पटना के भिन्न मुहल्लों में जाकर रिटेल लोन देने का काम करेगा। इससे एचडीएफसी बैंक ग्राहक के अ लावे अन्य ग्राहकों को भी सुविधा प्राप्त होगी। इस स्कील का लाभ दस दिनों तक मिलेगा। पटना में इसे पायलॉट प्रोजेक्ट के रूप में पेश किया गया है।
अगर सफल हुआ तो बिहार के अन्य शहरों गया एवं मुजफ्फरपुर समेत झारखंड के रांची एवं जमशेदपुर में भी चलाया जायेगा। स्कील की जानकारी बैंक द्वारा रेडियोमिर्ची एवं एचडीएफसी बैंक ग्राहक को एसएमएस के मार्फत दिया जा रहा है। इस अवसर पर मनीष कुमार, नरेन्द्र सिंह के अल ावे अन्य बैंककर्मी उपस्थित थे।