'अनुष्का ही नहीं कई लड़कियों से है...', मामा Sadhu Yadav ने खोली Tej Pratap की पोल पट्टी
Sadhu Yadav ने बताई तेज प्रताप की असलियत
तेज प्रताप यादव की अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद, लालू यादव ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। तेज प्रताप के मामा साधु यादव ने आरोप लगाया कि उनका कई लड़कियों से संबंध रहा है। साधु यादव ने खुलासा किया कि लालू ने एक लड़की को 5 करोड़ रुपये दिए थे।
बिहार के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों काफी हलचल मची हुई है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार में पिछले कई दिनों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अनुष्का यादव के साथ अपने रिलेशनशिप की एक फोटो शेयर की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के बयान आने लगे। वहीं, लालू यादव ने सख्त कदम उठाते हुए अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को छह साल के लिए आरजेडी से निष्कासित कर दिया। इसके बाद राबड़ी देवी के भाई और तेज प्रताप के मामा साधु यादव ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने तेज प्रताप को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।
तेज प्रताप ने फोटो शेयर कर बताया
बता दें कि तेज प्रताप ने पहले तो अपने रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की इसके बाद चर्चा होने पर कहा कि हमारा अकाउंट हैक हो गया है। इसके बाद चाचा साधु यादव ने तेज प्रताप को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे किए हैं। चाचा साधु का कहना है कि तेजप्रताप का न सिर्फ अनुष्का यादव बल्कि कई लड़कियों से भी अवैध संबंध रहा है। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप के लिए यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने खगौल की कायस्थ समाज की एक लड़की को भी अपने साथ रखा है।
साधु यादव ने खोले कई राज
साधु यादव ने आगे कहा कि लालू यादव ने उस कायस्त समाज की लड़की को बुलाया और 5 करोड़ रूपये भी दिए थे। इसके अलावा दिल्ली के CP में फ्लैट दिलवाया था। उन्होंने कहा कि यह सब बहुत पहले से चल रहा है। साधु यादव ने आगे कहा कि पटना की एक और लड़की तेज प्रताप यादव के साथ संबंध में हैं। उन्होंने आगे बताया कि इसी लड़की की वजह से ऐश्वर्या का तलाक भी हुआ। बता दें कि साधु यादव काफी दिनों से लालू परिवार से नाराज चल रहे हैं। साधु यादव और राबड़ी के बीच अब पहले जैसा संबंध नहीं है.
निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 25, 2025
लालू यादव ने क्या कहा?
राजद मुखिया लालू यादव ने एक्स पर लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।”
लालू यादव ने आगे लिखा, “अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।”
तेजस्वी यादव क्या बोले?
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, “हमें ये सब अच्छा नहीं लगता है, न हम इसे बर्दाश्त करते हैं। मेरे बड़े भाई की बात है, तो राजनीतिक और निजी जीवन अलग होता है। निजी जीवन के निर्णय लेने का उनका अधिकार है।”
कौन हैं अनुष्का यादव, जिनसे प्यार के खुलासे ने तेज प्रताप को लालू परिवार से निकाला