Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कई की होंगी हवाई यात्रा लेकिन बोर्डिंग पास पर लिखे 6 Digit के नंबर का असली मतलब पता है ?

जब भी आप बिजनेस ट्रिप या वेकेशन पर जाते हैं तो आप अपने सामान को अच्छे से चेक करते हैं। टिकट रख लिया, सीट कौन सही है? कोच कौन सा है?

04:57 AM Jun 17, 2019 IST | Desk Team

जब भी आप बिजनेस ट्रिप या वेकेशन पर जाते हैं तो आप अपने सामान को अच्छे से चेक करते हैं। टिकट रख लिया, सीट कौन सही है? कोच कौन सा है?

जब भी आप बिजनेस ट्रिप या वेकेशन पर जाते हैं तो आप अपने सामान को अच्छे से चेक करते हैं। टिकट रख लिया, सीट कौन सही है? कोच कौन सा है? कभी भी आप यह सब चेक करना नहीं भूलते हैं। लेकिन कभी आपने अपने बोर्डिंग पास पर लिखेे 6  Alphanumeric नंबर को ध्यान से देखा है। इसका काम क्या होता है? आखिर क्या होता है?
Advertisement
बोर्डिंग पास पर छपे सारे ही नंबर बहुत ज्यादा परेशानी वाले होते हैं। इन नंबर को देख कर सिर्फ आप सबको ही परेशानी नहीं होती बल्कि डिजाइनर और रचनात्मक निर्देशक  टायलर थॉम्पसन ने भी बात करते हुए कहा था, ये नंबर ऐसे लगते हैं जैसे मानो किसी ने आंखों पर पट्टी लगा दी हो। लगभग 100 बार व्हिस्की का पांचवां गिलास पीकर घूमते हुए, एक टेबल से टकराने के बाद नंबरों को पढ़ना शुरु किया हो। चाहे कुछ भी हो ये नंबर बहुत महत्वपूर्ण होता है। 
ये कोड 6 अक्षरों का होतो है तो आपको  Passenger Name Reference (PNR) होता है। इसके साथ ही ये Record Locator और Reservation Code के नाम से भी बोर्डिंग पास में आता है। रैंडम जैनरेट करता है यह कोड लेकिन यह बहुत महत्वपूर्ण होता है। पूरी एयरलांइस की जानकारी इस कोड में होती है। जो आप बाद में निकाल सकते हैं। 
डिटेल्‍स आपकी बदल सकती हैं। इसके साथ ही आपको अकाउंट भी हैक हो सकता है। इसलिए कभी भी अपने बोर्डिंग पास की टिकट को सोशल मीडिया पर नहीं डालना चाहिए। अगर आपका कोड हैकर ने हैक कर लिया तो आपके लिए यह बहुत बड़ी मुसीबत हो जाएगी। 
StandAlone Letter आपके बोर्डिंग पास पर होता है और यह आपके बुकिंग क्लास के बारे में बताता है। जैसे ए या एफ वाले अक्षर हमेशा ही इकोनॉमी क्लास में होते हैं तो वहीं क्यू वाले एक इकोनॉमी टिकट होता है। इसे रियायती दर पर ही खरीदा जाता है। वहीं बी बोर्डिंग पास पर लिखा होता है तो वह अपग्रेड कर दी गई है। 
S/O का मतलब  Stopover होता है। इसका मतलब आप किसी भी ओवर में 24 घंटे के लिए रूक सकते हैं। STPC का मतलब होता है कि Stopover का भुगतान  Carrier से किया जाएाग। 
SSSS का मतलब होता है TSA द्वारा ‘Secondary Security Screening Selection’ के लिए रोका जाना संभव नहीं है। बल्कि आपके एक उच्च सुरक्षा दी जाएगी। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आपने लास्ट-मिनट या इंटरनेशनल वन-वे उड़ानें बुक की हें। या शायद आपने ‘High-Risk Country’ की यात्रा की है। ये कोड भ्‍ी रैंडम जैनरेट होता है। 
Advertisement
Next Article