For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रेन में बिना टिकट के कर रहा था सफर, TT ने पकड़ी चालाकी, उतारा ट्रेन से

टीटी ने ट्रेन से उतारा बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री को

06:09 AM Mar 21, 2025 IST | Himanshu Negi

टीटी ने ट्रेन से उतारा बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री को

ट्रेन में बिना टिकट के कर रहा था सफर  tt ने पकड़ी चालाकी  उतारा ट्रेन से

ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले युवक को टीटीई ने पकड़ा और चालाकी दिखाने पर भी उसकी चोरी पकड़ी गई। युवक ने ऑनलाइन टिकट का दावा किया, लेकिन टीटीई ने फर्जीवाड़ा पकड़कर उसे ट्रेन से उतार दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें लोग युवक की चालाकी पर टिप्पणियां कर रहे हैं।

ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा करना एक कानूनी अपराध है। लेकिन फिर भी कुछ लोग बिना टिकट के ही ट्रेनों में सफर करते है और अपने गंत्वय तक पहुँच जाते है। यह करना कानूनी रूप से बहुत गलत है और साथ ही इससे रेलवे का भी काफी नुकसान होता है। बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए रेलवे मंत्रालय TC को रखते है। जिससे यह पता लगे कि कौन बिना टिकट के सफर कर रहा है और उस पर फाइन लगा सके। इसी बीच एक यात्री का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वह ट्रेन में बिना टिकट के सफर कर रहा था और अधिकारियों द्वारा पकडे जाने पर, उसने चालाकी दिखने की कोशिश भी की। लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम रही और TC ने उसे सिर्फ 2 सेकंड में ही पकड़ लिया।

Nagpur violence: निर्दोषों को मुआवजा, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई: अध्यक्ष प्यारे खान

बता दें कि युवक बिना टिकट के ही 3rd AC से सफर कर रहा होता है। इसके बाद TC ट्रेन में चेकिंग पर आता है और उस युवक को पकड़ लेता। TC से बचने के लिए युवक ने चालाकी दिखाते हुए कहा कि उसकी ऑनलाइन टिकट है। लेकिन यह एक फर्जीवाड़ा था, TC ने इस स्कैम की सारी पोल खोल दी और सामने बैठे हुए यात्री ने इस पूरी घटना की वीडियो बना ली।

बिना टिकट से सफर करने वाले युवक ने TC को बताया कि उसने काउंटर से टिकट लिया था, जिसको बाद वह कैंसिल कर दिया गया। इस बयान पर TC ने कहा की अगर टिकट कैंसिल हो गई थी तो पैसे भी वापस मिले ही होंगे। TC और यात्री के बीच हुई बहस के बाद अधिकारियों को गुस्सा आजाता है और उसे ट्रेन से उतरने को बोल दिया जाता है।

इस वीडियो को X पर @gharkekalesh नमक हैंडल से पोस्ट किया गया था, जिसे कई हज़ारों लोगों ने देखा। जिसपर काफी लोगों से बहुत की टिप्पणियां दी जैसे एक ने बोला ‘यह बंदा काफी चालाकी दिखा रहा था TTE ने इसे ही मजा चखा दिया ‘, यही दूसरे ने बोला कि ‘बिना टिकट के यात्रा करने के लिए जज़्बा चाइये।’

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×