Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर पर माथापच्ची

अब टीम को एक ऐसे लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर की जरूरत है जो अन्य गेंदबाजों के साथ विपक्षी टीम पर दबाव बना सके और मौके पर विकेट ​हासिल कर सके।

01:18 PM Feb 15, 2019 IST | Desk Team

अब टीम को एक ऐसे लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर की जरूरत है जो अन्य गेंदबाजों के साथ विपक्षी टीम पर दबाव बना सके और मौके पर विकेट ​हासिल कर सके।

मुंबई : विश्व कप में अब ज्यादा देर नहीं है और भारतीय टीम को लेकर हाईप भी बहुत ज्यादा है। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में इंग्लैंड जाने से पहले भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे और दो टी20 मैच खेलने हैं और टीम अब ज्यादा प्रयोग नहीं करेगी। अब टीम को एक ऐसे लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर की जरूरत है जो अन्य गेंदबाजों के साथ विपक्षी टीम पर दबाव बना सके और मौके पर विकेट ​हासिल कर सके।

टीम इस एक स्थान के लिये मोहम्मद खलील या जयदेव उनादकट में किसी का चयन कर सकती है जो आशीष नेहरा की तरह भारत को अच्छी शुरूआत दिला सके। चयनकर्ता जयदेव उनादकट और खलील अहमद में से किसी एक पर अंतिम मुहर लगाना चाहेंगे। भारतीय टीम 24 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज में दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय और पांच वनडे खेलेगी। यह 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी सीरीज होगी।

दूसरे विकेटकीपर के लिये ऋषभ और कार्तिक में जंग
आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पता चलेगा कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से कौन खिलाड़ी विशेषज्ञ बल्लेबाज और दूसरे विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड जाएगा। केएल राहुल भी भारत ए की तरफ से इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ दो अच्छी पारियां खेलने के बाद तीसरे सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिये दौड़ में शामिल हो गये हैं। वनडे सीरीज से पहले दो टी20 मैच होंगे जिनमें उप कप्तान रोहित शर्मा को विश्राम दिया जा सकता है ताकि वह वनडे के लिये तरोताजा होकर उतर सकें।

13 खिलाड़ी तय, बाकी के लिये जद्दोजहद
चयनकर्ताओं ने विश्व कप के लिये 13 खिलाड़ियों की पहचान कर ली है। इनमें विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं। कप्तान कोहली और तेज गेंदबाजी के अगुआ बुमराह अंतिम ड्रेस रिहर्सल के लिये वापसी करेंगे।

चयनकर्ताओं के 16 या 17 खिलाड़ियों के ही चयन करने की उम्मीद है। अंतिम दो स्थानों के लिये कम से कम चार दावेदार मैदान में है और यह इस पर निर्भर करता है कि टीम प्रबंधन किस तरह का संयोजन चाहता है। तेज गेंदबाजी विभाग में बुमराह, शमी और भुवनेश्वर का होना तय है ऐसे में विविधता प्रदान करने के लिये चयनकर्ता टीम में बायें हाथ के सीमर को रखना चाहेंगे।

राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज खलील आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले थे और वह अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहा है। उनादकट रणजी ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद फिर से दौड़ में शामिल हो गये हैं। उनकी अगुवाई में सौराष्ट्र रणजी फाइनल में पहुंचा था।उनादकट परिपक्व गेंदबाज है। वह अब पहले से अधिक विविधतापूर्ण और तेज गेंदबाज हैं।

आईपीएल को ध्यान में रखें तो वह सबसे अनुभवी गेंदबाज भी हैं। पंत और कार्तिक में से किसी एक का चयन करने के लिये चयनकर्ताओं को माथापच्ची करनी पड़ेगी। ये दोनों ही अच्छे फिनिशर है। पंत को तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में भी रखा जा सकता है। राहुल भी इस स्थान के लिये दौड़ में हैं। उन्हें टीम प्रबंधन का समर्थन भी हासिल है।

Advertisement
Advertisement
Next Article