For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्विन टावर को लेकर अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, मौके पर रहेंगी 6 एंबुलेंस

इन दिनों हर जगह ट्विन टावर की चर्चा हो रही है, जिसे 28 अगस्त को गिराया जाएगा। इसे लेकर अब स्वास्थ विभाग ने भी कमर कस ली है। ट्विन टावर के सबसे पास के चार अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट पर रखा है। साथ ही साथ मौके पर 6 एंबुलेंस मौजूद रहेंगी।

10:31 AM Aug 26, 2022 IST | Desk Team

इन दिनों हर जगह ट्विन टावर की चर्चा हो रही है, जिसे 28 अगस्त को गिराया जाएगा। इसे लेकर अब स्वास्थ विभाग ने भी कमर कस ली है। ट्विन टावर के सबसे पास के चार अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट पर रखा है। साथ ही साथ मौके पर 6 एंबुलेंस मौजूद रहेंगी।

ट्विन टावर को लेकर अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग  मौके पर रहेंगी 6 एंबुलेंस
 इन दिनों हर जगह ट्विन टावर की चर्चा हो रही है, जिसे 28 अगस्त को गिराया जाएगा। इसे लेकर अब स्वास्थ विभाग ने भी कमर कस ली है। ट्विन टावर के सबसे पास के चार अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट पर रखा है। साथ ही साथ मौके पर 6 एंबुलेंस मौजूद रहेंगी। खुद गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ और नोएडा मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष कंट्रोल रूम में बैठकर निगरानी करेंगे।
Advertisement
स्वास्थ विभाग के सीएमओ ने जानकारी दी है की ट्विन टावर के सबसे पास के तीन अस्पतालों, जिनमें जेपी अस्पताल, फेलिक्स अस्पताल और यथार्थ अस्पताल को पूरे तरीके से अलर्ट पर रखा गया है और वहां के एक शख्स को कोऑर्डिनेशन टीम में रखा गया है। ताकि अगर किसी तरीके की कोई परेशानी या दिक्कत आसपास के लोगों को हो तो तुरंत उन्हें उपचार मिल सके साथ ही उन्होंने सेक्टर 30 में बने जिला अस्पताल को भी इसी श्रेणी में रखा है।
टावर गिरने से देखने को मिलेगा धूल का गुब्बार 
वही, उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के दिन सुबह से ही 6 एंबुलेंस वहां मौजूद रहेंगी। ट्विन टावर गिराने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है सबसे बड़ी बात है कि जब इसे गिराया जाएगा तो आसपास वातावरण में धूल का गुबार देखने को मिलेगा और तेज धमाका लोगों को डरा सकता है। इन्हीं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×