IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

क्या Expire हो चुकी दवाईयां बन जाती है जहर? जाने इसके नुकसान

02:19 PM Feb 06, 2024 IST
Advertisement

Expired Medicine: अक्सर हम भूल से एक्सपायरी दवा खा लेते हैं। जो हमारे शरीर के लिए हानिकार साबित हो सकता है। ऐसा अधिकतार लापरवाही के कारण हो सकता है। जानिए क्या होते हैं इसके साइडइफैक्ट्स हो सकते हैं।

Highlights

Expired दवा के नुकसान

जब भी आप मेडिकल स्टोर से दवाईयां खरीदते हैं, तो उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करते हैं। हम सभी जानते हैं कि एक्सपायर हो चुकी दवाईयां कभी नहीं खरीदनी चाहिए कई बार ऐसा है कि कुछ दवाईयां घर में रख-रखे ही एक्सपायर हो जाती हैं और हम वह आनजाने में खा लेते हैं। आपको ये पता है कि एक्सपायर हो चुकी दवाईयां (Expired Medicine) जहर बन जाती हैं और उनका positive असर नहीं होता है, लेकिन जानकर हैरान हो जाएंगे कि दवाईयों पर लिखी एक्सपायरी डेट का मतलब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है कि एक समय के बाद वे जहर बन जाती हैं या उनका असर खत्म हो जाता है। हम आपको बता रहे हैं अगर गलती से एक्सपायर हो चुकी दवा खा लें तो क्या होगा।

क्या होती है expiry date?

आप जब भी कोई दवा खरीदते हैं, तो उसकी पैक पर दो Dates लिखी होती हैं। एक मैन्यूफैक्चरिंग (manufacturing) और दूसरी एक्सपायरी (expiry) तारीख होती है। manufacturing date दवा बनने की तारीख होती है, जबकि expiry date का मतलब उसके बाद दवा की सुरक्षा और असर की गारंटी दवा निर्माता की नहीं होती है। दवाईयों पर लिखे जाने वाले expiry date का सही मतलब यही होता है, कि इस तारीख के बाद दवा बनाने वाली कंपनी उसकी सुरक्षा और असर की गारंटी नहीं लेगी।

क्यों नहीं खानी चाहिए expire हो चुकी दवाईयां ?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि expire हो चुकी दवाईयां हमें नहीं खानी चाहिए। (US Food and Drug Administration) के मुताबिक, एक्सपायर्ड दवाईयों को कभी भी नहीं खाना चाहिए। क्योंकि एक बार दवा खुलने के बाद उसमें कई बदलाव हो जाते हैं, जिसकी वजह से यह रिस्की हो सकता है। इसके पीछे एक नहीं कई कारण होते हैं। जैसे- दवा कंपनी से निकलने के बाद आप घर पर किस तरह स्टोर करते हैं, उसमें किस तरह के केमिकल बदलाव होंगे। बता दें कि एक्सपायर दवाईयां खानी चाहिए या नहीं, इसे लेकर ज्यादा रिसर्च नहीं हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, टैबलेट या कैप्सूल जैसी ठोस दवाईयां एक्सपायरी डेट के बाद भी प्रभावशाली रहती हैं लेकिन CR, Eye Drop, injection और फ्रिज में रखी जाने वाली लिक्विड दवाईंयों की क्षमता expire डेट के बाद खत्म हो सकती है।

गलती से expired दवा खा लें तो क्या करें?

रिपोर्ट के अनुसार, कुछ मामलों में expire दवाईयां खाने के बाद सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टी जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती है। ऐसे में अगर जाने-अनजाने में एक्सपायरी डेट के बाद दवा खा लेते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा लीवर-किडनी का टेस्ट करवाना चाहिए, ताकि किसी तरह की गंभीर स्थिति से बचा जा सके।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article