बालों के लिए वरदान है ऑलिव ऑयल, झट से बढ़ेगी ग्रोथ
Hair care tips: आगर आप भी अपने टूटने बालों से परेसान हैं तो आपको ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। ऑलिव ऑयल बालों के लिए एक नहीं बल्कि कई तरीकों से फायदेमंद होता है। इस तेल को लगाने पर बालों की कई दिक्कतें तो दूर होती ही हैं, साथ ही बालों को बढ़ने में भी मदद मिलती है।
Highlights
- टूटते बालों से हैं परेशान
- ऑलिव ऑयल बालों के लिए फायदेमंद
- हर दो दिन में करें मसाज
ऐसे करें बालों की केयर
बालों की बेहतर ग्रोथ और मजबूती बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के तेल का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का यूज भी करते हैं, लेकिन कई बार इनका असर बालों पर महसूस नहीं होता है। ऐसे में आप चाहें तो बालों की सेहत को बेहतर बनाने के लिए आप (Hair care tips) जैतून के तेल में कुछ चीजों को मिक्स करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑलिव ऑयल को बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, लेकिन इसको और भी ज्यादा असरदार बनाने के लिए आप कुछ चीजों को ऑयल मे मिक्स कर सकते हैं। ये चीजें बालों की ग्रोथ, लंबाई, मजबूती और चमक को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकती हैं।
तेल में अंडा मिलाएं
जैतून के तेल में एक अंडा मिला कर बालों पर लगा सकते हैं। अंडा बालों के लिए अच्छा माना जाता है और जैतून का तेल भी बालों के लिए फायदेमंद है। इसलिए इन दोनों को मिलाकर बालों पर लगाएं। इन दोनों का मिश्रण बालों पर लगाकर कुछ समय रखें, फिर धो लें। इसे लगाने से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है, साथ ही बालों की मजबूती और शाइन भी बढ़ती है।
नारियल तेल मिक्स करें
बालों की लंबाई और चमक बढ़ाने के लिए आप ऑलिव ऑयल में नारियल का तेल मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं। इसके लिए रात को सोने से पहले ऑलिव ऑयल और नारियल के तेल को समान मात्रा में मिलाकर बालों की जड़ से सिरे तक लगाएं और स्केल्प की अच्छी तरीके से मालिश करें, फिर सुबह उठकर शैम्पू कर लें। ये बालों को मजबूत बनाने के साथ ही ग्रोथ को बेहतर बनाने में भी मददगार हो सकता है।
प्याज का रस यूज कर सकते हैं
प्याज का रस भी आप ऑलिव ऑयल में मिक्स करके बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए प्याज को पीसकर इसका थोड़ा सा रस निकाल लें। फिर इसको जैतून के तेल में मिलाकर अपने स्केल्प और बालों की अच्छी तरीके से मसाज करें।
इस मिक्स्चर को रात भर के लिए बालों में लगा रहने दें और सुबह उठकर नॉर्मल तरीके से शैम्पू कर लें।
आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।