For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Health Beneficial Recipes : दाल से बनी ये टेस्टी डिसेज सेहत के लिए है काफी फायदेमंद

12:22 PM Jul 12, 2024 IST | Saumya Singh
health beneficial recipes   दाल से बनी ये टेस्टी डिसेज सेहत के लिए है काफी फायदेमंद
Health Beneficial Recipes

Health Beneficial Recipes : मानसून आते ही लोगों को अच्छे और गरमा-गरम डिसेज खाने की इच्छा बढ़ जाती है। दाल हमारे अच्छे स्वास्थ के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में आज हम आपको दाल से बनायी जाने वाली कई अच्छी जिसेज के बारे में बताएंगे। हालांकि, कई बार हम साधारण दाल खाते-खाते बोरिंग महसूस करने लगते हैं, लेकिन दाल के इस स्वादिष्ट डिसेज को जानने के बाद आप कभी दाल से बोर महसूस नहीं करेंगे।

Highlight : 

  • दाल से बनाएं टेस्टी डिसेज
  • सेहत के लिए होगा फायदेमंद
  • पोषण से भरपूर है दाल की ये डिसेज

हेल्थ के लिए फायदेमंद है दाल की ये डिसेज

बता दें कि, अधिकतर हम दाल को चावल के साथ खाते हैं,लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम दाल ज्यादा बना लेते हैं और वह बच जाती है। कई लोग बची हुई दाल को अगले दिन फिर से गर्म करके खाते हैं, लेकिन यदि आप बची हुई दाल को गर्म करके खाते-खाते बोर हो गए हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी रेसिपीज लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से बची हुई दाल के उपयोग से बना सकते हैं।

टेस्टी दाल टिक्की

बची हुई दाल को आप टेस्टी टिक्की के रूप में तैयार कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप दाल में उबले हुए आलू को मैश कर लें। अब इसमें प्याज, अदरक-लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च, हल्दी, जीरा पाउडर, नमक आदि मसाले डालें। अब इसके छोटे-छोटे पैटी या टिक्की बनाएं। पैटी को ब्रेडक्रंब या कॉर्न फ्लार स्लरी में डिपकर कुरकुरा होने तक पैन में फ्राई या बेक करें। इसे पुदीने की चटनी या इमली की चटनी के साथ परोसें।

हेल्दी चाट: रवा दाल टिक्की रेसिपी (Healthy Chaat: Rava Dal Tikki Recipe) |

नाश्ते में बनाएं दाल के पकौड़े

दाल के पकौड़े शाम के नाश्ते के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इन्हें आप गर्मियों में चाय या छाछ के साथ सर्व कर सकते हैं। दाल के पकौड़े बनाने के लिए एक पैन गरम करें और दाल को सुखा लें इसमें प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, हल्दी और नमक डालें। अब बेसन डालकर बैटर तैयार कर लें। अब एक पैन में तेल गर्म करके पकौड़ों को सुनहरा होने तक तलें।

सर्दियों में ट्राई करें गरमागरमा मूंग दाल के पकौडे़, हरी चटनी के साथ खाकर आ जाएगा मजा - Moong Dal Pakode Recipe winter food pakoda fry National Fritters Day lbsf - AajTak


दाल से बनाएं ब्रेड रोल

बची हुई दाल से आप ब्रेड रोल भी बना सकते हैं। इसके लिए ब्रेड के स्लाइस को बेलन से चपटा करें। अब हर स्लाइस पर दाल का भरावन डालें, इसे कसकर रोल करें और किनारों को मक्की के आटे के साथ सील करें। रोल को सुनहरा और कुरकुरा होने तक डीप फ्राई या बेक करें। इसे ग्रीन चटनी या कैचअप के साथ सर्व करें।

Bread Roll Recipe: चाय के साथ उठाएं ब्रेड रोल का लुत्फ, इस परफेक्ट रेसिपी से मिलेगा लाजवाब स्वाद - Bread Roll Recipe in hindi How To Make Bread Roll rainy season Snacks

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
×