For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मॉनसून सीजन में सेहत का साथी 'लिंगुड़ा', जानें इस पहाड़ी सब्जी को खाने के फायदे

03:03 PM Jul 31, 2025 IST | Khushi Srivastava
मॉनसून सीजन में सेहत का साथी  लिंगुड़ा   जानें इस पहाड़ी सब्जी को खाने के फायदे
Fiddlehead Fern

Fiddlehead Fern: बरसात के मौसम में सेहत की देखभाल करना काफी जरूरी होता है, क्योंकि इस मौसम में नमी, गंदगी और वातावरण में बदलाव आता है, जो कई बीमारियों को साथ लाता है। ऐसे में बेहद जरूरी हो जाता है कि हम अपने भोजन में ऐसे खाद्य पदार्थ शामिल करें जो न सिर्फ शरीर को ऊर्जा दें, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाएं। इस मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियों और मौसमी फलों का सेवन फायदेमंद माना जाता है। लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी पहाड़ी सब्जी भी है, (Fiddlehead Fern) जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इस सब्जी का नाम है 'लिंगुड़ा', जिसे अलग-अलग क्षेत्रों में 'लिंगड़', 'लुंगडू' या 'कसरोड' जैसे नामों से जाना जाता है।

लिंगुड़ा का वानस्पतिक नाम मैटेरिया स्टुथिओष्टेरिस है। इसमें लगभग 6 ग्राम प्रोटीन, 3 ग्राम फाइबर, 2 मिलीग्राम आयरन, 31 मिलीग्राम विटामिन सी, 8 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, और केवल 1 ग्राम फैट होता है। इसके अलावा, इसमें विटामिन ए, विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स, पोटैशियम, कॉपर, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, सोडियम, और कैरोटीन जैसे आवश्यक पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जो शरीर को बीमारियों से बचाने के लिए जरूरी माने जाते हैं।

सिर्फ सब्जी ही नहीं, अचार भी होता है स्वादिष्ठ (Fiddlehead Fern)

Fiddlehead Fern
image source: social media

यह एक मौसमी सब्जी है, जो खासतौर पर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों के पहाड़ी इलाकों में उगती है। यह सब्जी बरसात के मौसम में पाई जाती है। स्वाद में बेहद खास होने के साथ-साथ यह सब्जी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। पहाड़ी क्षेत्रों में लोग इसे सब्जी, (Fiddlehead Fern) अचार या साग के रूप में खाते हैं। लिंगुड़ा के सेवन से कई जबरदस्त फायदे मिलते हैं। लिंगुड़ा में पाया जाने वाला फाइबर शरीर में जमे खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा घटता है। साथ ही, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स ब्लड वेसल्स को स्वस्थ बनाए रखते हैं।

डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद

यह ब्लड शुगर और बीपी को कंट्रोल करता है। इस सब्जी में पोटैशियम की भरपूर मात्रा होती है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करती है। साथ ही, इसमें कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स होने के कारण यह डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है। फाइबर की (Fiddlehead Fern) मौजूदगी ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखने में मदद करती है। इसके अलावा, लिंगुड़ा पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। विटामिन सी का भरपूर स्रोत होने के कारण यह सब्जी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है। इसमें मौजूद फाइबर कब्ज, गैस, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याओं को दूर करता है। यह आंतों की सफाई में मदद करता है और पाचन क्रिया को सुधारता है।

वजन घटाने में सहायक (Fiddlehead Fern)

Fiddlehead Fern
image source: social media

यह वजन घटाने में मददगार होती है। कम कैलोरी, कम फैट और अधिक फाइबर वाली यह सब्जी मेटाबॉलिज्म को तेज करती है और भूख को नियंत्रण में रखती है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। लिंगुड़ा खून की कमी को दूर करता है। आयरन शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है, (Fiddlehead Fern) जिससे एनीमिया होने की आशंका कम होती है। वहीं, विटामिन ए और कैरोटीन आंखों की रोशनी को बनाए रखते हैं।

--आईएएनएस

Disclaimer. इस लेख में बताई गई विधि, तरीके और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यह सामान्य जानकारी पर आधारित है, Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: स्वाद के साथ सेहत का भी खजाना है ‘काली उड़द’ की दाल, पेट की समस्याओं से दिलाएगा निजात

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×