IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Holi पर मेहमानों को स्नैक्स के साथ पेयर करें चटपटी इमली की चटनी, झटपट नोट करें रेसिपी

10:00 AM Mar 25, 2024 IST
Holi Special Imli Chutney Recipe
Advertisement

Holi Special Imli Chutney Recipe : भारत में लोग चटपटा खाने के बहुत शौकीन हैं। ऐसे में लोग त्यौहार में अलग अलग पकवान बनाते हैं। इस मौके पर चटपटी चटनी न बने ऐसा नहीं हो सकता। हालांकि होली का (Holi Special Imli Chutney Recipe) सीजन चल रहा है। इस मौके पर लोगों के घरों में मेहमान आते हैं। अगर आप भी अपने मेहमान को चटपटा खिलाना चाहते हैं तो आप स्नैक्स के साथ चटनी पेयर कर सकते हैं। स्नैक के साथ चटनी हमेशा एक अच्छा ऑप्शन बनती है। अगर आप भी चटनी खाने के शौकीन हैं और होली पर घर आए गेस्ट को स्नैक्स के साथ सॉस को नहीं पेयर करना चाहते हैं तो आप चटपटी इमली की चटनी बना सकते हैं। इमली की चटनी को बनाना बहुत ही आसान है। होली पर तरह-तरह के स्नैक्स बनाएं जाते हैं। होली पर्व को पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है। पहले दिन होलिका दहन होता है। उसके बाद अगले (Holi Special Imli Chutney Recipe) दिन रंग-गुलाल से होली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 54 मिनट से प्रारंभ होगी और 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर इसका समापन होगा। इसलिए होलिका दहन 24 मार्च दिन रविवार को होगा और रंग वाली होली 25 मार्च को खेली जाएगी. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इमली की चटनी बनाने की आसान रेसिपी।

Holi Special Imli Chutney Recipe

कैसे बनाएं इमली की चटनी- ( Recipe)

इमली
चीनी
काला नमकलाल मिर्च
काली मिर्च
भुना जीरा
हरी मिर्च
हरा धनिया

Holi Special Imli Chutney Recipe

चटनी बनाने की विधि

सबसे पहले इमली को गरम पानी में 2 घंटे के लिए भिगो दें। इसके बाद इसमें छलनी से छानकर गूदे को अलग निकाल दें और पानी को अलग कर लें। अब इस पानी में लालमिर्च, काला नमक, पीसा हुआ (Holi Special Imli Chutney Recipe) भुना जीरा पाउडर, थोड़ी कालीमिर्च डालकर और हल्की सी चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें, बारीक कटी हरी धनिया मिक्स करें. स्वादिष्ट चटनी तैयार है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article