घूमने के लिए नहीं मिल रही ऑफिस से लंबी छुट्टी, तो वीकेंड है काफी राजस्थान की सैर करने के लिए
Rajasthan Trip: अगर आप लंबे समय से कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं लोकिन ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल रही है तो आज हम आपको राजस्थान के कश्मीर के बारे में बताएंगे। ऐसा बेस्ट स्थान जहां आप दो-तीन दिन की छुट्टी में भी घूम सकते हैं। जिस समय आप ट्रेन से जाएंगे वहां का नजारा देखकर आपको मजा आ जाएगा।
Highlights
- वीकेंड पर बनाएं राजस्थान घूमने का प्लान
- राजस्थान के गोमरघाट की करें सैर
- ऑफिस का स्ट्रेस होगा दूर
राजस्थान अपने राजसी ठाट-बाट के लिए जाना जाता है। किलों, महलों से पटे राजस्थान को घूमने के लिए सर्दियों का महीना बेस्ट माना जाता है, जब आप आराम से घूमने-फिरना एन्जॉय कर सकते हैं। मार्च से ही यहां ऐसी भयंकर गर्मी पड़ने लगती है कि इसे झेलना मुश्किल हो जाता है। अगर आप 9 टू 5 जॉब में हैं, जहां वीकेंड में भी कई बार काम करना पड़ जाता है। ऐसे ऑफिस में लंबी छुट्टी मिलने के बारे में तो कई बार सोच भी नहीं पाते, लेकिन अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो दो दिन की छुट्टी में भी ऐसी कई सारी जगहें हैं, जिन्हें निपटा सकते हैं। ऐसी ही एक जगह आज हम आपको ले चलेंगें।
राजस्थान का कश्मीर
गोरम घाट राजस्थान की सुंदर अरावली की घाटियों में है, जिसे देखकर आपको ऐसा लगेगा कि आप कश्मीर में हैं। इसी कारण इसे राजस्थान का कश्मीर भी कहा जाता है। गोरम घाट न केवल सुंदर है, बल्कि इसे पहुंचने का रास्ता भी बहुत अद्भुत है। यहां पहुंचने के लिए आपको केवल ट्रेन से ही यात्रा करनी होगी, लेकिन जिस समय आप ट्रेन से जाएंगे वहां का नजारा देखकर आपको मजा आ जाएगा।
जॉगमंदी वॉटरफॉल
गोरम घाट प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। यहां सभी प्रकार के प्राकृतिक और एडवेंचर लवर्स को यह स्थान पसंद आएगा. यहां से लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक झरना है, जिसका नाम जॉगमंदी वॉटरफॉल है, जहां कुछ समय बिताना यादगार होगा। दूसरा आप यहां कई फोटो भी खींचवा सकते हैं।
कैसे पहुंचे गोमरघाट?
आप गोरम घाट में ट्रेकिंग भी कर सकते हैं। जंगल और पहाड़ियों के माध्यम से ट्रेकिंग करते समय कई सुंदर दृश्य देखे जा सकते हैं, जो आपके हर पल को यादगार बना देगा। गोरम घाट पहुंचने का एकमात्र तरीका है ट्रेन के जरिए।
हिल्स से घिरा हुआ यह स्थान बस, बाइक या कार के लिए नहीं है। ट्रेन यात्रा के दौरान अरावली के सर्वश्रेष्ठ दृश्य देखे जा सकते हैं। ये ट्रेन पुलों से गुजरती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।