Relationship Tips: रिश्ते में दोबारा मौका देने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान
Relationship Tips: जब किसी रिश्ते की शुरुआत होती है तो सबकुछ बहुत अच्छा लगता है। अपने पार्टनर के साथ रहना घूमना उसके साथ अपनी सभी प्राइवेट बातें शेयर करना और भी बहुत से चीजें अपने साथी के साथ करने में अच्छा लगता है। लेकिन समय के साथ-साथ कुछ रिश्ते जीवन की एक बड़ी चिंता बन जाते हैं। मामला इस हद तक बिगड़ जाता है कि दोनों को एक दूसरे की शक्ल भी देखनी अच्छी नहीं लगती है। इस तरह के रिश्तों से दिल और दिमाग व्यक्ति को बाहर निकलने के लिए कहते हैं लेकिन इसके पश्चात भी रिश्ते को तोड़ना आसान नहीं होता है। रिश्ते को खत्म करने की बारी में व्यक्ति के दो मन होते हैं एक रिश्ते को तोड़ने को और दूसरा इसे खत्म न करने का, लेकिन यदि आप इस तरह के रिश्ते में रह रहे हैं तो यह आपको टॉर्चर और ट्रौमा बॉन्ड देने के अलावा और कुछ नहीं देगा। यदि आप सोच रहे हैं कि ट्रौमा बॉन्डिंगम क्या है? तो ट्रौमा बॉन्डिंग दो शब्दों के मेल से बना है। इसका अर्थ है ट्रौमा और बॉन्डिंग जो शोषक और पीड़ित के बीच होती है। ट्रौमा बॉन्डिंगम वह स्तिथि होती है जिसमें सामने वाले व्यक्ति को पता है की उसके साथ संबंध का शोषण किया जा रहा है जो पूरी तरह गलत है लेकिन, जानते हुए भी वह व्यक्ति उसी रिश्ते में रहता है। खैर, लेख के द्वारा हम आपको बताएंगे कि, यदि आप भी ऐसे ही किसी रिश्ते में फसें हैं तो इससे कैसे बाहर आएं?
- जब किसी रिश्ते की शुरुआत होती है तो सबकुछ बहुत अच्छा लगता है
- समय के साथ-साथ कुछ रिश्ते जीवन की एक बड़ी चिंता बन जाते हैं
- इस तरह का रिश्ता टॉर्चर और ट्रौमा बॉन्ड देने के अलावा और कुछ नहीं देगा
रिश्ते को न बनाएं अपने जीवन का राजा
अक्सर सामने वाला गलती करने के बाद माफ़ी मांगता है की वह दोबारा ऐसा नहीं करेगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है माफ़ी मांगने का ये मतलब कतई न सोचें की वह आपके माफ़ करने पर सुधर जायेगा और आप दोनों का रिश्ता फिर से खुशहाल होगा। एक बात का ध्यान रखें यदि आपका साथी आपके एक बार माफ़ करने के बाद भी वही लगती करता है तो वह जीवन में कभी नहीं सुधरेगा। अपने रिश्ते को अपने जीवन का राजा बिल्कुल भी न बनने दें। आपकी जो करंट सिचुएशन आपके रिश्ते में अभी है उसको देखें और उसके बाद ही निर्णय करें। अपने दोस्तों, करीबियों और फैमिली के साथ बैठकर इसपर बात करें और देखें की अभी और आगे आने वाले आपके जीवन के लिए क्या सही है।
खुद के लिए कदम उठाएं
यदि आपके रिश्ते में आपके साथ कुछ गलत हो रहा है तो आगे बढ़ें और अपने लिए एक कदम बढ़ाएं। ध्यान रहे कि, यदि आप खुद अपने लिए को स्टैंड नहीं ले सकते हैं तो दूसरा कोई भी आपकी सहायता को आगे कदम नहीं बढ़ाएगा। यदि आप सोच रहे हैं कि आप कमजोर हैं या अपने साथी की उन बातों को नहीं भुला पा रहे जिन्हें आपको भुलाना है तो इसके लिए आप काउंसलिंग सेशन ले सकते हैं और अपना ध्यान हटाने के लिए कहीं घूमने के लिए जा सकते हैं। आपके जीवन के लिए क्या बुरा और अच्छा है यह आपको खुद को ही सोचना पड़ेगा क्योंकि आपसे बेहतर आपके बारे में कोई नहीं जानता है। अपने लिए स्टैंड उठायें खुद चर्चा करें और अपने जीवन को सवारने के बारे में सोचें।
रिश्ते में एब्यूज्ड होना
यदि आपका साथी आपके साथ मारपीट और गाली-गलौच करता है तो ध्यान रहे यह एक बड़ा क्राइम है। रिश्ते में मारपीट और गाली-गलौच करने के साथ ही आपका पार्टनर किसी कार्य में आपका मदद भी नहीं करता है तो यह एक बड़ा रेड फ्लैग है आपको तुरंत ही ऐसे रिश्ते से निकलकर उसके खिलाफ पुलिस कम्प्लेन करनी चाहिए। चाहे आप अपने साथी को कितना भी प्यार करते हों ऐसा रिश्ता आपको दुःख देने के अलावा और कुछ नहीं देगा। ऐसे रिश्ते से सिर्फ आपको चोट और दर्द मिलेगा इसलिए आज ही इसे खत्म करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।