टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

यहां जानें क्या कोरोना वायरस से बचने के लिए सबको मास्क पहनना जरूरी है?

दुनियाभर में तेजी से फैल रहे जानलेवा कोराना वायरस ने अब तक 7000 से ज्यादा लोगों की जानें ले ली है,जबकि इस वायरस से संक्रमित लोगों कि संख्या 1.80 लाख है।

01:16 PM Mar 18, 2020 IST | Desk Team

दुनियाभर में तेजी से फैल रहे जानलेवा कोराना वायरस ने अब तक 7000 से ज्यादा लोगों की जानें ले ली है,जबकि इस वायरस से संक्रमित लोगों कि संख्या 1.80 लाख है।

दुनियाभर में तेजी से फैल रहे जानलेवा कोराना वायरस ने अब तक 7000 से ज्यादा लोगों की जानें ले ली है,जबकि इस वायरस से संक्रमित लोगों कि संख्या 1.80 लाख है। अब भारत में भी रोज कोरोना का एक न एक नया मामला सामने आ रहा है। इस समय भारत में कोरोना की चपेट में आए सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं। 
अब जब कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है तो ऐसे में सरकार से लेकर स्वास्थ्य एजेंसियां लोगों को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दे रही है। वहीं अपील की गई है कि लोग ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें। हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करें।
इतना ही नहीं बस से लेकर मेट्रो और घर से लेकर बाजार सभी जगह लोग मास्क पहने दिख रहे हैं,मगर इस बीच अब सवाल यह है कि क्या इस मास्क को हर किसी का पहनना जरूरी है? इस बात को लेकर लोग थोड़ा सोच में पड़े हुए है। इन तमाम आशंकाओं को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी साझा करके बताया है कि किस स्थिति में किसको और कब मास्क पहनना चाहिए। 
क्या सभी को मास्क पहनना है जरूरी?
1.बता दें कि हर किसी को मास्क पहनना जरूरी नहीं है। ये मास्क केवल उन्हीं लोगों को पहनना जरूरी है जिन्हें कोई संक्रमण है। अगर आपको खांसी,बुखार या सांस लेने में परेशानी हो रही तो ऐसे में मास्क पहनना बहुत जरूरी है। 
2.कोई भी ऐसा शख्स जो कोरोना वायरस से पीडि़त है या फिर कोरोना के किसी संदिग्ध मरीज की देखभाल कर रहा है,जैसे डॉक्टर,नर्स या पीडि़त के घर के कोई भी सदस्य उनको मास्क पहनना जरूरी है।
3.इसके अलावा अगर आप किसी ऐसी जगह पर हो जहां पर कोरोना वायरस पीडि़त मरीज हो तो भी आपको मास्क पहनना बहुत जरूरी है। 
मास्क पहनते समय रखें इन बातों का खास ध्यान 
मास्क पहनते समय ध्यान रखें कि उसके दोनों हिस्से एक-दूसरे से अलग हों। मास्क से मुंह को इस तरह ढके  कि आपका मुंह,नाक और ठोढ़ी अच्छी तरह से कवर हो जाए। मास्क को एक बार पहन लेने के बाद इसे बार-बार न छुएं। 
बहुत बार ऐसा होता है जब लोग मास्क पहन लेने के बाद कभी कभार इसे नाक मुंह पर से हटा कर गले पर लटका लेते हैं। तो ध्यान रखें ऐसा भूलकर भी न करें। क्योंकि ऐसा करने अगर वायरस आपके मास्क की सतह पर भी आया होगा तो वो आपके गले से होकर ये आपको संक्रमित कर सकता है। 
वैसे ऐसा भी देखा जा रहा है कि लोग एक ही मास्क को रोजाना पहन रहे हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ कर रहे हैं तो ध्यान रखें ऐसा बिल्कुल नहीं करें। यदि आपका यूज किया हुआ मास्क गीला हो जाए तो उसे 6 घंटे के अंदर बदल लें। इस बीच एक बात का खास ध्यान रहे कि यूज किए हुए डिस्पोजल मास्क को दोबारा से नहीं पहने और इसे हमेशा बंद कूड़ेदान में फेंके। इसके अलावा मास्क का हटाते वक्त अपने हाथों को बॉडी पर छूने से पहले अच्छे से हैंडवॉश कर लें। 
Advertisement
Advertisement
Next Article