Health Tips: फ्राइ मोमोज लवर हैं तो हो जाएं सावधान, नुकसान जानकर होश उड़ जाएंगे
फ्राइ मोमोज का स्वाद, सेहत के लिए खतरा
आज के समय में सभी लोग मोमो लवर हैं
शाम होते ही मोमो की दुकानों पर भीड़ लग जाती है
मोमो तिब्बत और नेपाल का व्यंजन है
मोमो कई तरह से बनाए जाते हैं, जिसमें स्टीम मोमोज, फ्राइड मोमोज, तंदूरी मोमोज आदि शामिल हैं।
Hair Care: बालों में शिकाकाई पाउडर लगाएं और पाएं सिल्की- स्मूथ हेयर
हालांकि ज़्यादातर लोग स्टीम या फ्राइड मोमोज खाते हैं
वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि तले हुए मोमोज दूसरे मोमोज से ज़्यादा ख़तरनाक होते हैं
दरअसल, तले हुए मोमोज में फैट की मात्रा बहुत ज़्यादा होती है
इसके साथ ही, इस तरह के मोमोज खाने से आपको डायबिटीज़ का ख़तरा भी रहता है
मोमो मैदा से बने होते हैं और जब हम इन्हें तलते हैं, तो ये और भी ज़्यादा नुकसान पहुंचाते हैं
Soaked Raisins: भीगी किशमिश सेहत के लिए है वरदान, जानें रोजाना खाने के फायदे