Health Tips: कई बीमारियों का इलाज करता है महुआ
गठिया और चर्म रोग में महुआ से बनी दवाओं का अद्भुत असर

महुआ उन पेड़ों में से एक है जिसके फल और बीज दोनों ही दवा के तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं

आइए आपको बताते हैं कि महुआ से किन बीमारियों के लिए दवा बनाई जाती है

महुआ से बनी दवा गठिया में बहुत आराम पहुंचाती है
Health: खाली पेट हल्दी का पानी पीने से मिलेंगे सेहत को अनगिनत फायदे
इसके बीजों से बना तेल जोड़ों पर लगाने से सूजन और दर्द से राहत मिलती है

अगर किसी को चर्म रोग है तो उसके लिए भी महुआ कारगर है

इसका तेल सूजन, खुजली, फोड़े-फुंसी और एक्जिमा में बहुत फायदेमंद है

महुआ की छाल और बीजों से बनी दवा का इस्तेमाल बवासीर के इलाज में भी किया जाता है

आंतों में दर्द और सूजन में भी महुआ का तेल बहुत फायदेमंद होता है

इसके अलावा इसका इस्तेमाल डायबिटीज, पीरियड्स और बुखार-जुकाम में भी किया जाता है।

Join Channel
