Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Health Update: सर्जरी के बाद पहली बार Dipika Kakar ने शेयर किया वीडियो, बोली: अच्छा महसूस...

दीपिका के गर्दन पर बंधी पट्टी, सामने आई वीडियो

10:02 AM Jun 10, 2025 IST | Yashika Jandwani

दीपिका के गर्दन पर बंधी पट्टी, सामने आई वीडियो

हाल ही में दीपिका की लिवर कैंसर की सर्जरी हुई, जो करीब 14 घंटे तक चली। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस बात करती हुई नजर आ रही है. उन्होंने कहा, “अभी कुछ खास कहने को नहीं है, लेकिन मैं आप सबका दिल से धन्यवाद करती हूं।

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने जीवन की सबसे कठिन जंग से उबर रही हैं। हाल ही में दीपिका की लिवर कैंसर की सर्जरी हुई, जो करीब 14 घंटे तक चली। अब उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग के जरिए दीपिका की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है। इस व्लॉग में न सिर्फ दीपिका की सेहत को लेकर अपडेट मिला, बल्कि एक्ट्रेस ने भावुक होते हुए अपने चाहने वालों का आभार भी व्यक्त किया।

गर्दन पर बंधी पट्टी

व्लॉग में देखा गया कि शोएब दीपिका के लिए अस्पताल के कमरे में खाने की मेज लगाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दीपिका की गर्दन पर पट्टी भी दिखाई दी, जिससे उनकी हाल ही में हुई सर्जरी का अंदाजा लगाया जा सकता है। शोएब ने बताया कि दीपिका अब पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही हैं और धीरे-धीरे चलने-फिरने भी लगी हैं। हालांकि वह अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं, लेकिन उनकी सेहत में सुधार आ रहा है।

Advertisement

“दीपिका काफी डर गई”

शोएब ने बताया कि दीपिका की सर्जरी के बाद वह तीन दिन तक आईसीयू में रहीं। उन्होंने कहा कि आईसीयू का नाम सुनकर ही दीपिका काफी डर गई थीं, लेकिन अब वह इस मुश्किल घड़ी से बाहर आ चुकी हैं। शोएब ने व्लॉग के जरिए कहा, “अब दीपिका का रिकवरी फेज शुरू हो चुका है। डॉक्टर भी उनकी हालत से संतुष्ट हैं। वह धीरे-धीरे नॉर्मल एक्टिविटीज करने लगी हैं।”

Nia Sharma ने शेयर की England Vacation की यादें, फैन्स को दिखाया स्टाइलिश अंदाज

“काफी अच्छा महसूस कर रही”

व्लॉग में जब शोएब ने कैमरा दीपिका की ओर घुमाया तो वह काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा, “अभी कुछ खास कहने को नहीं है, लेकिन मैं आप सबका दिल से धन्यवाद करती हूं। मेरे लिए इतने लोगों ने दुआ की। अस्पताल में भी मरीजों के परिवार वाले और स्टाफ मेरे पास आकर मुझे शुभकामनाएं देते रहे। सभी कहते थे, ‘मैम, आप जल्दी ठीक हो जाइए।’ यह सब सुनकर मेरे दिल को बहुत तसल्ली मिली।” दीपिका ने आगे बताया कि वह अब खुद को काफी अच्छा महसूस कर रही हैं और तेजी से रिकवरी कर रही हैं।

14 घंटे चली सर्जरी

शोएब ने सर्जरी से जुड़ी अहम जानकारी साझा करते हुए बताया कि दीपिका के शरीर से गॉल ब्लैडर और लीवर का एक छोटा सा हिस्सा हटाया गया है। ट्यूमर को भी निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि सर्जरी बेहद मुश्किल थी और करीब 14 घंटे चली। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान शोएब लगातार दीपिका के लिए प्रार्थना करते रहे। फिलहाल दीपिका अस्पताल में डॉक्टर्स की देखरेख में हैं और लगातार सुधार कर रही हैं। फैंस के प्यार और दुआओं ने उन्हें इस कठिन समय में बहुत हिम्मत दी है। परिवार और डॉक्टरों की कोशिशों के चलते अब उम्मीद की जा रही है कि दीपिका जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौटेंगी।

Advertisement
Next Article