For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आज हुई सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की सुनवाई, पिता ने कहा "हम असहाय है"

10:39 AM Oct 20, 2023 IST
आज हुई सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की सुनवाई  पिता ने कहा  हम असहाय है

29 मई 2022 का वो काला दिन जहां पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। ये वही दिन है जहां पंजाबी सिंगर की गोली मरकर हत्या कर दी गयी थी। और आज इसी सिलसिले में कोर्ट में सुनवाई हुई थी, जिसको लेकर मारे गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिद्धू ने अपने बेटे की हत्या के मामले में आरोपियों की आभासी पेशी पर आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि दोषी शारीरिक रूप से अदालत में पेश होंगे। हम इस स्थिति में बहुत असहाय हैं,''

कैसे हुई थी मुसेवाला की मौत ?

अभियुक्तों को अदालत में पेश करने में देरी के कारण आरोप पत्र को जिला एवं सत्र न्यायालय में भेजने की प्रक्रिया शुरू करने में देरी हुई, जहां हत्या के मामले की सुनवाई चल रही है।मामले पर अगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी। आपको बता दें की पंजाबी गायक को बिल्कुल नजदीक से गोली मारी गई और हमलावरों ने मूसेवाला में 30 राउंड से अधिक गोलियां चलाईं, जिसे स्थानीय लोगों ने ड्राइवर की सीट पर गिरा हुआ पाया। यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस लेने के दो दिन बाद हुई।

Advertisement
Author Image

Nikita MIshra

View all posts

Advertisement
×