टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मानहानि मामले में आज राहुल गांधी पर सुल्तानपुर कोर्ट में सुनवाई, अभद्र टिप्पणी का है आरोप

02:02 AM May 02, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बयानबाजी को लेकर राहुल गांधी पर दर्ज मानहानि मामले में आज यूपी के सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी। यह मामले साल 2018 का है, जो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जुड़ा है। राहुल गांधी पर कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप था।

Advertisement

बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने 4 अगस्त 2018 को राहुल गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल ने 8 मई 2018 को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में आयोजित एक जनसभा में भाजपा के केंन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हत्यारा कहा था। बीते दिसंबर 2023 में कोर्ट ने राहुल गांधी को वारंट जारी किया था। जिसके बाद  20 जनवरी को कोर्ट ने राहुल गांधी को सुनवाई के बाद जमानत दे दी थी। उन्होंने इस दौरान 25 हजार रुपये की सिक्योरिटी और 25 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत दी गई थी।

मोदी सरनेम में भी फंसे थे राहुल गांधी

राहुल गांधी का भाषण को लेकर फंसने का यह पहला मामला नहीं है। इस केस से पहले वह मोदी सरनेम को लेकर दिए अपने बयान की वजह से भी परेशानी में फंसे थे। इस केस में गुजरात की सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी पाया था और उन पर जुर्माना लगाने के साथ ही जेल की सजा भी सुनाई थी। इसकी वजह से उनकी संसद की सदस्यता भी चली गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बाद में इस मामले में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए राहुल गांधी को राहत दी थी।

Advertisement
Next Article