युवराज सिंह की भाभी की याचिका पर सुनवाई
NULL
गुरुग्राम: ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में शुक्रवार को क्रिकेटर युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह की पत्नी आकांक्षा शर्मा की याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान जोरावर सिंह के अधिवक्ताओं ने अदालत को बताया कि आकांक्षा शर्मा ने उनके मुवक्किल व परिजनों को परेशान करने के लिए इस अदालत में याचिका दायर की है। इसी प्रकार की याचिका पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय में भी विचाराधीन है। उच्च न्यायालय में पिछले दिनों सुनवाई हुई थी, जिस पर उच्च न्यायालय ने आगामी 21 फरवरी की तारीख निश्चित की हुई है। उच्च न्यायालय 21 फरवरी को सुनवाई करेगा। इसलिए 21 फरवरी के बाद की ही तारीख दी जाए। अदालत ने अधिवक्ताओं का आग्रह स्वीकार करते हुए इस मामले में सुनवाई के लिए आगामी 26 फरवरी की तारीख निश्चित कर दी है।
अधिवक्ताओं ने अदालत को यह जानकारी भी दी कि जोरावर सिंह की मां शबनम ने भी चंडीगढ़ न्यायालय में आकांक्षा शर्मा के खिलाफ मानहानि से संबंधित याचिका दायर की हुई है। यह भी न्यायालय में विचाराधीन है। आकांक्षा शर्मा के अधिवक्ता भी अदालत में मौजूद थे। गौरतलब है कि गत अक्टूबर माह में जोरावर सिंह की पत्नी आकांक्षा शर्मा द्वारा उक्त अदालत में घरेलू हिंसा से संबंधित इस्तगासा दायर किया गया था और इसमें क्रिकेेटर युवराज, उसके छोटे भाई जोरावर सिंह व उनकी मां शबनम को आरोपी बनाया गया था। अदालत ने गत 21 अक्टूबर को मामले की सुनवाई करते हुए 21 नवम्बर की तारीख लगा दी थी और युवराज व अन्यों को नोटिस जारी कराकर उन्हें अपना पक्ष रखने के आदेश दिए थे।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।
(अरोड़ा, सतबीर)