दिल दहला देने वाली घटना आई सामने, अज्ञात बदमाशों ने लड़की पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
पुरी : ओडिशा के पुरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के बयाबर गांव में शनिवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को तत्काल एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया, जहां वह जीवन और मृत्यु से जूझ रही है।
हमलावरों ने रास्ते में रोककर डाला पेट्रोल
पुलिस से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता अपने एक दोस्त के घर जा रही थी। रास्ते में तीन युवक अचानक सामने आए और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। लड़की करीब 70% तक झुलस चुकी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों की एक टीम एम्स भुवनेश्वर में उसकी लगातार निगरानी कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
डिप्टी सीएम ने जताई नाराजगी
घटना को लेकर ओडिशा की उपमुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रवती परिदा ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं बहुत दुखी और स्तब्ध हूं कि पुरी जिले के बालंगा क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक 15 साल की बच्ची पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। लड़की को तत्काल एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया है। उसके इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।”
यह भी पढ़ें- 19 July Kya Aaj Bank Holiday Hai: जानिए क्यू और कहा बंद है बैंक?
बालेश्वर में भी हुई थी आत्मदाह की घटना
इससे पहले हाल ही में ओडिशा के बालेश्वर जिले में भी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी, जहां एक कॉलेज छात्रा ने शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए खुद को आग लगा ली थी। पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रशासन ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया, लेकिन विपक्षी दलों ने इसे लेकर विधानसभा से लेकर सड़क तक सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों की तलाश जारी
पुरी की घटना को लेकर पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है।