Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Heat Wave: अभी गर्मी से राहत के आसार नहीं , मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

06:58 AM May 22, 2024 IST | Shivam Kumar Jha

IMD Heatwave Alert: भारत के अधिकतर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। उत्तर भारत के मैदानी इलाके बीते पांच दिनों से भयंकर लू की चपेट में हैं। अब मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति देखी जा रही है। मध्य प्रदेश, विदर्भ और गुजरात में भी ऐसे ही हालात बने हुए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले चार दिनों के लिए क्षेत्र में लू का रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि गर्मी को देखते हुए बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। निचले पहाड़ी इलाकों में भी तेज गर्मी पड़ेगी। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार का कहना है, ''अगले 5 दिनों के लिए राजस्थान, उत्तर प्रदेश के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट और मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु, केरल में अगले 2 -3 दिनों तक बारिश होगी।''

https://www.punjabkesari.com/wp-content/uploads/2024/05/mausam-byte.mp4
Advertisement

आईएमडी ने आगे कहा कि अगले 2 दिनों के दौरान दक्षिणपूर्व अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र और दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। मौसम कार्यालय ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है।

आपको बता दें कि दिल्ली का तापमान लगातार बढ़ रहा है, मंगेशपुर और पीतमपुरा में 44.6 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि नजफगढ़ में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। हालाँकि, सफदरजंग और पालम स्टेशन पर क्रमशः 41.5 और 42.4 दर्ज किया गया जो तुलनात्मक रूप से कम है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने की 25 तारीख तक रेड अलर्ट जारी रहेगा. गर्मी के चलते दिल्ली में बिजली की खपत में भी उछाल आया है। मंगलवार को दिल्ली में रिकॉर्ड 7,717 मेगावॉट बिजली की मांग रही और आने वाले दिनों में इसके 8200 मेगावॉट तक पहुंचने की उम्मीद है।

Advertisement
Next Article