For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपी में फिर बढ़ेगी गर्मी की मार, 19 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी

यूपी के 19 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, गर्मी से रहें सावधान

07:32 AM May 13, 2025 IST | Aishwarya Raj

यूपी के 19 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, गर्मी से रहें सावधान

यूपी में फिर बढ़ेगी गर्मी की मार  19 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी

यूपी में फिर से तापमान में वृद्धि होने वाली है, जिससे 19 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। बांदा में सबसे ज्यादा 43.3°C तापमान दर्ज किया गया है। 16 मई से तराई में हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन यह राहत सीमित होगी। मानसून 20 जून के आसपास यूपी में दस्तक दे सकता है, और इस बार सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।

यूपी में कुछ दिनों की राहत के बाद फिर से गर्मी ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार से राज्य के अधिकतर हिस्सों में तापमान बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिन में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि कुछ पूर्वी जिलों में यह 46 डिग्री को भी छू सकता है। बांदा में बीते 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 43.3°C तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि मेरठ में न्यूनतम तापमान 23.8°C रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस हफ्ते तापमान में 5 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी और बढ़ेगी। वहीं, वाराणसी में भीषण धूप के कारण सुबह 10 बजे के बाद घाटों पर सन्नाटा नजर आ रहा है। पर्यटकों की कमी से नाविक और पुरोहित परेशान हैं। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा स्नान का सहारा ले रहे हैं।

16 मई से तराई में हो सकती है बूंदाबांदी

मौसम विभाग के अनुसार, 16 मई से उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण के चलते मौसम में बदलाव आ सकता है। इस दौरान तीन से चार दिनों के लिए तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि यह राहत बेहद सीमित और स्थानीय होगी, और प्रदेश के अन्य भागों में इसका खास असर नहीं दिखेगा।

20 जून को यूपी में दस्तक दे सकता है मानसून

दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार केरल में चार दिन पहले यानी 27 मई को पहुंच सकता है। इसके बाद मानसून की उत्तर भारत की ओर यात्रा शुरू होगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी में मानसून 20 जून के आसपास सोनभद्र जिले के रास्ते प्रवेश करेगा। हालांकि, पिछले साल भी यही तारीख अनुमानित थी, लेकिन मानसून 10 दिन की देरी से आया था।

UP: युवक को पाकिस्तान के समर्थन में कमेंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश के आसार

अर्थ एंड साइंस मिनिस्ट्री के सचिव एम. रविचंद्रन ने बताया कि जून से सितंबर के बीच सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिकों का भी कहना है कि इस बार यूपी में मानसून सीजन के दौरान करीब 15-20% ज्यादा बारिश हो सकती है। हर साल औसतन 947 मिमी बारिश होती है, और इस बार यह आंकड़ा पार हो सकता है। हालांकि मानसून की चाल हवा और दबाव पर निर्भर करती है, इसलिए अंतिम पूर्वानुमान समय के साथ ही स्पष्ट होगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×