Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तेज बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में तबाही, सरसों और गेहूं को भारी नुकसान

तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया

08:10 AM Feb 28, 2025 IST | Shera Rajput

तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया

राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी में शुक्रवार रात तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया।

मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि

बीते दो दिनों से आसमान में काले बादल छाए हुए थे। शुक्रवार को भी दिनभर घने बादल बने रहे, लेकिन शाम होते ही तेज हवाएं चलने लगीं। इसके बाद मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई, जो करीब 20 मिनट तक जारी रही। इस दौरान बेर के आकार के ओले गिरे, जिससे सरसों और गेहूं की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुईं।

फसलें तबाह, किसानों को नुकसान

इस समय किसान सरसों की फसल की कटाई की तैयारी कर रहे थे, जबकि गेहूं की फसल भी पक चुकी थी। अचानक हुई ओलावृष्टि और तेज हवाओं ने दोनों फसलों को गंभीर नुकसान पहुंचाया।

मौसम के इस बदलाव से क्षेत्र में ठंडक भी बढ़ गई। किसानों को इस आपदा से भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।

Advertisement
Advertisement
Next Article