नेपाल के शहर में लगी भीषण आग, 40 घर हुए खाक
नेपाल के तपलेजंग जिले के एक छोटे से कस्बे डोभन बाजार में मंगलवार को भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 40 घर जल गए।
12:49 AM Mar 03, 2021 IST | Shera Rajput
नेपाल के तपलेजंग जिले के एक छोटे से कस्बे डोभन बाजार में मंगलवार को भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 40 घर जल गए।
Advertisement
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 8.30 बजे एक कपड़े की दुकान से शुरू हुई आग तेजी से फैली और आधे शहर में फैल गई।
सिन्हुआ ने बताया कि घर एक-दूसरे से सटे हुए थे, जिसके कारण आग आसानी से फैल गई।
‘अधिकांश घर लकड़ी और पत्थर के बने हुए थे, जिन पर जस्ता की चादरें थीं।’
उन्होंने कहा कि आग से विभिन्न प्रकार की दुकानें, होटल और एक प्रेषण केंद्र जलकर राख हो गया।
आग पर चार घंटे बाद काबू पाया गया।
जिले के मेरिंगडन और अथरई त्रिवेणी ग्रामीण नगर पालिकाओं की सीमा स्थल, फुंगलिंग के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।
मेरिंगडन ग्रामीण नगर पालिका के अध्यक्ष गणेश बहादुर लिंबु ने सिन्हुआ को बताया, ‘यह हमारी जगह के लिए एक बड़ी क्षति है।’
Advertisement