अगले 3 घंटे में Bihar के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देखें शहर का नाम
बिहार के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी, तैयार रहें
बिहार के चार जिलों सीतामढ़ी, औरंगाबाद, रोहतास और मधुबनी में अगले तीन घंटों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। 30-40 km/hr की तेज हवाएं चलेंगी और बिजली गिरने की आशंका है।
बिहार में इन दिनों मौसम पूरी तरह से बदल गया है। मौसम विभाग पटना ने राज्य के चार जिलों में अगले तीन घंटों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सीतामढ़ी, औरंगाबाद, रोहतास और मधुबनी शामिल हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। बारिश के दौरान लोगों को घरों से बाहर निकलने से मना किया गया है।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही विभाग ने बताया कि बारिश के दौरान 30 से 40 km/hr की रफ़्तार से हवा चलेंगी। इस दौरान कई जगहों पर ठनका गिरने के भी आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबकि, आगामी दो दिनों तक तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना है। आसमान में बादल का दौड़ जारी रहेगा। मगर मौसम सामान्य होने के बाद तापमान में अचानक वृद्धि होगी जिसके बाद भीषण गर्मी पड़ेगी।
इन जिलों के लिए भी अलर्ट जारी
पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा जैसे मध्य और दक्षिणी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। विभाग के मुताबिक इन इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका है। सोमवार को मधेपुरा और भागलपुर में भारी बारिश दर्ज की गई। भागलपुर में ओलावृष्टि भी हुई, जबकि दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में भी सुबह बारिश हुई।
अब मदरसों में भी पढ़ाया जाएगा ‘Operation Sindoor’, इस राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला