Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

01:32 AM Oct 22, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

गुजरात में अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसमी सिस्टम के चलते राज्य के कई हिस्सों में फिर से बारिश का माहौल बनने वाला है। विभाग ने साफ किया है कि इस बार की बारिश हल्की से मध्यम स्तर की होगी, लेकिन कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। ऐसे में गुजरात में अगले एक हफ्ते तक बरसाती और सुहावना मौसम बना रहेगा।

कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के उत्तरी और पूर्वी जिलों जैसे साबरकांठा, महीसागर और अरावली में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं, विभाग का कहना है कि 25 अक्टूबर से बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है और यह असर धीरे-धीरे दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों तक फैल जाएगा। विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो-प्रेशर सिस्टम गुजरात के मौसम पर सीधा असर डालेगा। यह सिस्टम अरब सागर की नमी के साथ मिलकर राज्य में बादल और बरसात का माहौल तैयार करेगा।

किसानों को सतर्क रहने की सलाह

इसके साथ ही अपर एयर सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी सक्रिय हैं, जो मिलकर बारिश की स्थिति को मजबूत करेंगे। मौसम विभाग ने किसानों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खेतों में कटाई या फसल भंडारण कर रहे किसानों से कहा गया है कि वे फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि बारिश से नुकसान न हो। साथ ही ग्रामीण इलाकों में निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, मौसम अपडेट पर नजर रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ताकि किसी तरह की दुर्घटना या नुकसान से बचा जा सके।

Advertisement
Advertisement
Next Article